Home Breaking News ‘ऐसा गुनाह मत करो….’, ‘बेशरम रंग’ विवाद के बीच पूनम पांडे ने दिया रिएक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘ऐसा गुनाह मत करो….’, ‘बेशरम रंग’ विवाद के बीच पूनम पांडे ने दिया रिएक्शन

Share
Share

नई दिल्ली। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर पठान ने रिलीज से पहले ही काफी धूम मचा दी है। पोस्टर और टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएट हो गया है। कुछ को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पर खासा ऐतराज है। ट्विटर पर #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है और विरोध करने वालों की मांग है कि गाने से भगवा और हरे रंग वाले शॉर्ट्स हटाए जाएं।

आजम-अब्दुल्ला और तजीन को कोर्ट का एक और झटका, 10 हजार का लगाया हर्जाना

बेशर्म रंग पर बोलीं पूनम पांडे

अब इस मुद्दे पर बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपनी राय व्यक्त की है। जब इंस्टा बॉलीवुड ने उनसे दीपिका के भगवा बिकनी पहनने के विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी, तो पूनम पांडे अवाक रह गईं, और उन्होंने कहा, ‘इसके बारे में बात करना बेवकूफी होगी। क्योंकि गाना सुंदर है, दीपिका कमाल की लग रही है, यह एक है बहुत अच्छा गाना है, और मेरे पसंदीदा शाह रुख बहुत हॉट लग रहे हैं।’ उन्होंने शाह रुख खान की तारीफ की और कहा, ‘कौन इतना हॉट दिख सकता है, उनकी बुराई करना गुनाह है ये, पाप है ये। प्लीज ऐसा मत करो।’

‘पाप है ये। प्लीज ऐसा मत करो।’

विवादों के बीच, बेशर्म रंग का ऑफिशियल वीडियो रिलीज होने के केवल 9 दिनों में 99 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसका मतलब है फिल्म रिलीज से पहले ही पठान का ये गाना पूरी तरह से हिट साबित हुआ है। हालांकि विरोध करने वालों का कहना है कि इसमें भगवा रंग की बिकिनी पहनाकर मेकर्स ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने गाने को ‘अश्लील और आपत्तिजनक’ बताया।

25 जनवरी को रिलीज होगी पठान

बता दें पठान का दूसरा गाना ‘झूम’ जो आज रिलीज होने वाला है फैंस उसका काफी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच देश में पठान का भी विरोध तेज हो गया है। शाह रुख के फैंस और विरोध करने वाले आमने-सामने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग पठान को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की अपील कर रहे हैं तो कुछ बायकॉट की अपील। शाह रुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

See also  शर्मनाक: मां की मौत के बाद पिता बना हैवान, बेटी की जिंदगी कर दी बर्बाद
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...