Home Breaking News चिंता मत करो अभी हम हैं…भाई अतीक से जाते-जाते बोला अशरफ, वकीलों से भी किया परिवार का खर्चा उठाने का वादा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चिंता मत करो अभी हम हैं…भाई अतीक से जाते-जाते बोला अशरफ, वकीलों से भी किया परिवार का खर्चा उठाने का वादा

Share
Share

प्रयागराज: 45 साल के आपराधिक जीवन में पहली सजा सुनाए जाने पर माफिया डॉन अतीक अहमद बुरी तरह टूट गया था. इतने दिनों की सल्तनत पल भर में दरकते देख अतीक कोर्ट रूम में बेहद नर्वस हो गया और उसकी रुलाई फूट पड़ी. वहां मौजूद अशरफ की भी हालत कुछ ऐसी ही थी, लेकिन उसने इशारों में ही भाई को भरोसा दिया कि चिंता ना करो, अभी मैं हूं. मैं सब संभाल लूंगा. दोनों भाइयों के बीच हो रही आंखों आंखों के इस संवाद को कोर्ट रूम में मौजूद लोगों ने भी देखा.

वहीं कोर्ट से निकलते समय उसने वकील सौलत हनीफ व दिनेश पासी को भी भरोसा दिया. कहा कि घर के खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं. अतीक और अशरफ मंगलवार को प्रयागराज की कोर्ट में पेश हुए थे. इनकी पेशी राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण वाले मामले में हुई थी. इसके लिए अतीक को साबरमती जेल से लाया गया था तो अशरफ बरेली जेल से आया था. साल 2007 में हुई इस वारदात में कोर्ट ने अतीक समेत तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इनमें अतीक का वकील सौलत हनीफ और सागिर्द दिनेश पासी भी शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस की कप्तानी में होगा बदलाव, Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

इस मामले में अशरफ को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. इस मुकदमे में जैसे ही अदालत ने अतीक को दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान किया, अतीक की सारी हेकड़ी निकल गई. वह कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा. उसे इस प्रकार टूटते देख अशरफ ने उसे ढांढस बंधाने का प्रयास किया. उसने भाई को इशारों में ही भरोसा दिया कि वह सल्तनत को ढहने नहीं देगा. इसके लिए वह कुछ भी करेगा.

See also  1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो बम से उड़ा देंगे... कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली धमकी, FIR दर्ज

वहीं अदालत से बाहर निकलते वक्त एक मिनट के लिए अशरफ की मुलाकात सौलत हनीफ और दिनेश पासी से भी हो गई. इन दोनों ने कह भी दिया कि उनकी वफादारी की सजा उन्हें मिल गई है. पूरा घर तबाह तबाह हो गया. ऐसे में अशरफ ने उन्हें भी भरोसा दिया कि उनके घर का पूरा खर्च अब वह खुद उठाएगा.

कभी अतीक की नजरें झुकती नहीं थीं, लेकिन मंगलवार को फैसले के बाद ऐसी स्थिति थी कि कोर्ट के अंदर और बाहर वह नजरें चुराते नजर आया. वहीं उसका छोटा भाई अशरफ सभी को तसल्ली दे रहा था. वह जिसके पास भी जाकर खड़ा होता था, उसे बस यही कहता कि वक्त का पहिया है एक दिन फिर घूमेगा. वह भरोसा देता कि हम हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. हालांकि अतीक ना तो किसी के पास गया और ना ही किसी से बात की.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...