Home Breaking News वेब सीरीज के झांसे में दून की प्रोडक्शन कंपनी को सवा करोड़ का चूना लगाया
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

वेब सीरीज के झांसे में दून की प्रोडक्शन कंपनी को सवा करोड़ का चूना लगाया

Share
Share

देहरादून। दून के एक नामी होटल कारोबारी और फिल्म प्रोड्यूसर को मुंबई के फिल्म निर्देशक ने करीब सवा करोड़ का चूना लगा दिया। उत्तराखंड में वेब सीरीज की शूटिंग करने और पार्टनरशिप के नाम पर आरोपित करीब छह माह तक पीड़ित से खर्च कराता रहा।

वेब सीरीज की शूटिंग न होने और लाखों खर्च होने के बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। नेहरू कालोनी थाने में दी शिकायत में तरुण सिंह रावत ने बताया कि वे जेएसआर प्रोडक्शन हाउस के पार्टनर हैं और हिंदी, गढ़वाली गाने व फिल्म बनाते हैं।

कई बड़ी फिल्मों में काम करने का झांसा

नवंबर 2021 में उनके पार्टनर जेद शेख ने उनकी मुलाकात मुंबई में चंद्रकांत सिंह नाम के व्यक्ति से कराई। चंद्रकांत सिंह ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना फिल्म निर्देशक बताया। झांसा दिया कि वह कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुका है और उसकी सभी बड़े फिल्म निर्माताओं से जान-पहचान है।

आरोप है कि चंद्रकांत ने उत्तराखंड में फैशन स्ट्रीट नाम से एक वेब सीरीज बनाने की बात कही। जिसके लिए प्रार्थी ने मना कर दिया। इसके बाद जनवरी 2023 में चंद्रकांत सिंह की उनसे फिर मुलाकात हुई। आरोपित ने प्रस्ताव रखा कि वे लेबर, लाइटिंग उपकरण, वाहन, होटल व लोकेशन उपलब्ध करा दें।

फोन व ई-मेल के माध्यम से वार्ता होती रही

आरोपित ने झांसा दिया कि फिल्म में अभिनेता हेमंत पांडे समेत 17 बढ़े कलाकार शामिल हैं। इस वेब सीरीज की कहानी भी फाइनल कर ली गई है। इस पर प्रार्थी झांसे में आ गया और वेब सीरीज बनाने को तैयार हो गया। इसके बाद आरोपित के साथ फोन व ई-मेल के माध्यम से वार्ता होती रही।

See also  5 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी

23 जनवरी 2023 को आरोपित दून आया और प्रार्थी के होटल जेएसआर में ठहरा। आरोपित चंद्रकांत सिंह ने उन्हें उक्त प्रोजेक्ट को पूरा करने में 62.5 प्रतिशत 37.5 प्रतिशत के अनुपात में निवेश करने का अनुरोध किया। यह भी तय हुआ कि जो लागत फिल्म प्रोडक्शन में आएगी, उससे कम से कम रेट पर उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके बाद प्रार्थी ने लाइटिंग उपकरण, लेबर, दो बड़े वाहन, लोकेशन टीम, होटल रूम 24 मार्च 2023 से 19 अप्रैल 2023 तक बुक कर दिए। चंद्रकांत कई बार उनके होटल में रुका और खाना-पीना समेत अन्य सुविधाएं निःशुल्क लीं। इसके बाद भी शूटिंग शुरू नहीं हुई और आरोपित मुंबई चला गया।

मगर इन सब पर प्रार्थी के करीब 64 लाख रुपये खर्च हो गए। इसके बाद आरोपित ने जून 2023 में 15 दिन से अधिक के लिए सभी वस्तुएं व सुविधाएं दोबारा बुक करा दीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...