Home Breaking News डबल डेकर बस और कार में भिडंत के बाद पलटी बस, एक की मौत, 13 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डबल डेकर बस और कार में भिडंत के बाद पलटी बस, एक की मौत, 13 घायल

Share
Share

बहराइच। दिल्ली से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही डबल डेकर बस लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के निकट कार से टक्कर के बाद खड्ड में पलट गई। इस हादसे में कार सवार बाराबंकी जिला निवासी युवक की मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

जरवलरोड के घाघराघाट पुल के निकट बनी पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह दिल्ली से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही डबल डेकर बस सामने से आ रही मारुति ब्रेजा कार से टकराकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खड्ड में पलट गई। इस हादसे में कार चालक बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बडन्तपुर गणेशपुर निवासी अशोक यादव (30) पुत्र प्रकाश यादव की मौत हो गई।

कार सवार उसी गांव के यतेंद्र चौधरी पुत्र जसवंत चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही बस में सवार पयागपुर के इंदिरा पुरा निवासी बेनी बाबू (32) पुत्र मुरलीधर, विनोद (22) पुत्र जमुना प्रसाद, पंकज (25) पुत्र करमचंद, प्रीति श्रीवास्तव (25) पत्नी सुरेश श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार(27) बुधसागर, मंत्रराज सिंह (10) पुत्र अमन सिंह, अनीता सिंह पत्नी अमन सिंह समेत दर्जन भर यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मुस्तफा बाद में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर दो लोगों को ट्रामा सेंटर पेपर किया गया है।

मची रही चीख-पुकार : कार से टकराकर खड्ड में डबल डेकर बस के पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा। बस में सवार यात्रियों को स्वजन भी हादसे की खबर मिलते ही घटना स्थल की ओर चल पड़े।

See also  लखनऊ में खराब मौसम और बारिश के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश
Share
Related Articles