Home Breaking News Double Murder in Lucknow: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, 17 साल के भांजे ने ही मामा-मामी को मारी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Double Murder in Lucknow: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, 17 साल के भांजे ने ही मामा-मामी को मारी गोली

Share
Double Murder in Lucknow
Share

Double Murder in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में मंगलवार रात डबल मर्डर की वारदात हुई. नाबालिग भांजे ने अपने मामा और मामी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं ममेरे भाई को भी गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी भांजे की तलाश में जुट गई. शुरुआती जांच में नशेबाजी में वारदात को अंजाम देने की बात आई. वहीं पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

लखनऊ के डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डबल मर्डर की यह वारदात इंदिरानगर के सेक्टर-B में मंगलवार रात 9 बजे घटी. राजेंद्र सिंह (62), उनकी पत्नी सरोज सिंह (60) और बेटे श्रवण सिंह को 17 साल के नाबालिग भांजे ने गोली मार दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह और सरोज सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे श्रवण सिंह को भर्ती कर इलाज शुरू किया.

Double Murder in Lucknow: डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने दी जानकारी

लखनऊ के डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि श्रवण सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. वहीं इंदिरानगर थाने में पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है. अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके.

See also  दिशा पटानी का ये बोल्ड लुक देखकर आप भी रह जायेंगे दंग
Double Murder in Lucknow: भांज ने गोली मारकर की हत्या

सूत्रों के मुताबिक, राजेंद्र सिंह मंगलवार रात शराब के नशे में घर आए थे. इसके बाद वह चीख-चिल्ला रहे थे. इस पर उनकी पत्नी सरोज सिंह और भाई की पत्नी तारा सिंह उनको खींचकर घर के अंदर ले गईं. तभी धक्का-मुक्की में कॉलर पर हाथ लग गया. इसके बाद राजेंद्र सिंह की बहन उन पर चिल्लाने लगीं और मारपीट बढ़ गई. तभी अंदर बैठे भांजे ने खिड़की से फायर कर दिया, जिससे गोली राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज सिंह को लगी और दोनों की मौत हो गई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...