गाजियाबाद। टोनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी में एक माह पूर्व हुई दोहरे हत्याकांड से पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दंपति की हत्या लूट के लिए की गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, चेन, मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
DCP ने कही बड़ी बात
DCP ईरज राजा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंजेश, शुभम उर्फ शिवम और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को वह रात करीब तीन बजे दंपति के घर पहुंचे थे। हाजरा ने दरवाजा खोला तो वह उसे खींच कर बाहर ले गए। मंगेश ओर शुभम ने उनकी गला घोंट कट हत्या कर दी। नाबालिग और संदीप ने कमरे में जाकर इब्राहिम की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित घर से 54500 रुपये लूट कर फरार हो गए।
आरोपितों को कोर्ट में किया गया पेश
पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के कब्जे से 11900 रुपये जब्त किए है। साथ ही एक चेन, एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दिया है।