Home Breaking News अब PCB ने लिया बड़ा बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को दी बड़ी दोहरी जिम्मेदारी
Breaking Newsखेल

अब PCB ने लिया बड़ा बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को दी बड़ी दोहरी जिम्मेदारी

Share
Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम 9 में सिर्फ 4 लीग मैच जीत सकी और सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गई. इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को नई ज़िम्मेदारी सौंपी है. दरअसल हफीज को पुरुष पाकिस्तान क्रिकेट का डायरेक्टर यानी निदेशक बना दिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक बनने के बाद मोहम्मद हफीज ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निदेशक बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अपने काम को लेकर उत्साहित भी हूं. मुझ पर भरोसा करने और मुझे ये चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पीसीबी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

शाहीन अफरीदी टी20 और शान मसूद बने टेस्ट कप्तान 

2023 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच ऐसी खबरें आईं कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाएगा. यहां तक शान मसूद के अगले कप्तान बनने की खबर भी आ गई थी. इसके बाद बाबर आजम ने खुद ही तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया.

बाबर के कप्तानी छोड़ने के कुछ देर बाद पीसीबी ने दो फॉर्मेट के लिए नए कप्तानों के नाम का एलान कर दिया. अब पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी होंगे. वहीं, पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

See also  क्या होगा पाकिस्तान का? नए PM नहीं बढ़ाएंगे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

पीसीबी ने अभी तक टेस्ट और टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान की नियुक्ति नहीं की गई है. हालांकि, क्रिकेट के जानकारों और सोशल मीडिया की अफवाहों के अनुसार पीसीबी शाहीन शाह अफरीदी को ही वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बना सकती है. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई भी पक्की जानकारी सामने नहीं आई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...