Home Breaking News खुशहाल जिंदगी में शक ने डाल दी दरार, खत्म हो गया परिवार…बिलखते रहे दादा-दादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खुशहाल जिंदगी में शक ने डाल दी दरार, खत्म हो गया परिवार…बिलखते रहे दादा-दादी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक पूरा परिवार खत्म हो गया, जहां किसी और ने नहीं बल्कि एक युवक ने ही अपने पूरे परिवार को खत्म कर लिया. उसने पहले अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. उसे अपनी पत्नी पर शक था और इसी शक के चलते उसने पहले पत्नी और बेटियों को मारा और फिर खुद भी सुसाइड कर ली.

ये मामला उन्नाव के अचलगंज से सामने आया है, जहां अमित नाम के शख्स को अपनी पत्नी पर कैरेक्टर लेस होने का शक था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और से चक्कर चल रहा है. इसी शक के चलते दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इन्हीं झगड़ों और शक की वजह से पति ने तीन महीने पहले घर के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे, जिससे कि घर पर कौन आ रहा है और कौन जा रहा है. इसका पता लगता रहे.

एक कैमरा तीन दिन से था बंद

अब जब परिवार की मौत के बाद कैमरों को चेक किया गया तो पता चला कि उन कैमरों में से एक कैमरा पिछले तीन दिन से बंद था और बाकी दोनों कैमरे चल रहे थे. हालांकि इन दोनों कैमरों में कोई भी बाहरी व्यक्ति घर में आता हुआ नजर नहीं आया. आखिरी बार दोनों पति-पत्नी के बीच 2 मई को झगड़ा हुआ था. पुलिस इस दौरान की सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है, जिससे की उस दौरान हुई गतिविधियों का भी पता चल सके.

See also  हाथरस में देवर की हत्या करने के बाद थाने पहुंची महिला, कबूल किया गुनाह

रोज चेक करता था सीसीटीवी कैमरे

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि अमित अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे रोज चेक करता था. उसने मोबाइल पर भी इसे एक्टिवेट किया हुआ था और वह मोबाइल में भी इसे चेक करता था. अमित की पत्नी ने तीन साल पहले गांव के ही रहने वाले अशोक, मनोहर और विजय नाम के तीन लोगों पर छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. उसने मारपीट में उसका गर्भपात होने का केस दर्ज कराया था. इस मामले में मनोहर और विजय ने दो महीने की जेल भी काटी थी और फिर वह जमानत पर बाहर आ गए थे.

11 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

अब अमित के पिता ने इन्हीं लोगों पर अपने बेटे और बहू की हत्या का आरोप लगाया. अभी इनके साथ अमित और उसकी पत्नी का पुराना केस भी खत्म नहीं हुआ था. लेकिन पत्नी लगातार अमित से केस खत्म करने की बात कह रही थी. इस बात को लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि जांच में ये दोनों युवक गांव में ही मिले. जांच में पता चला कि गीता ने पति के झगड़े से परेशान होकर खुद भी अपने को मारने की कोशिश की थी. दोनों पति-पत्नी की साल 2014 में शादी हुई थी. शादी को 11 साल बीत गए थे. लेकिन अमित का पत्नी पर शक खत्म नहीं हो रहा था. इसी शक के चलते अमित ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर लिया. एक साथ चार शव देखकर अमित के माता-पिता का बुरा हाल है.

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...