Home Breaking News मेरठ: डॉ. भीमराव की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, अनुसूचित जाति के लोगों में भारी आक्रोश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेरठ: डॉ. भीमराव की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, अनुसूचित जाति के लोगों में भारी आक्रोश

Share
Share

मेरठ। मवाना खुर्द में गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरी प्रतिमा स्थापित कराकर लोगों को शांत किया।

मवाना खुर्द गांव में तालाब किनारे डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। शुक्रवार सुबह अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी। मौके पर भीड़ इकट्ठा होकर हंगामा करने लगी। करीब 11 बजे दारोगा अवधेश कुमार व इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक मौके पर पहुंचे और आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन लोग नहीं मानें। इस बीच एसडीएम अमित कुमार भी पहुंचे और दूसरी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद हस्तिनापुर से पुलिस दूसरी प्रतिमा लेकर आई और स्थापित कराई। तब मामला शांत हुआ। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पूर्व में भी हो चुकी ऐसी हरकत

मवाना खुर्द में डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल को लेकर विवाद रहा है। पूर्व में भी प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई और एक समाज के लोगों पर आरोप लगाए गए। सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिमा के चारों तरफ लोहे का जाल भी लगा रखा है।

इन्होंने कहा…

शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा का कुछ हिस्सा तोडऩे की जानकारी होने पर उक्त स्थान पर दूसरी प्रतिमा लगवा दी गई है। शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

– अमित कुमार, एसडीएम, मवाना।

See also  यूपी में कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें- किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...