20 मार्च, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ़्रेंच आर्केड अपार्टमेंट की मार्केट में स्वाद और सेहत का ख़ज़ाना नमामि भारत रेस्टोरेन्ट और द सलाडियन का शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के यशस्वी सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा किया गया
डॉ. शर्मा ने अपने उद्घबोधन में कहा कि ये इस क्षेत्र की आवश्यकता थी जिसे नमामि भारत के संचालक अश्विनी श्रेष्ठ और दिवाकर जी ने पूरी की है । मेरा विश्वास है कि ये स्वादिष्ट और सेहतमंद खाना देने में खरे उतरेंगे । उन्होंने दुबारा सपरिवार आकर भोजन करने का आश्वासन भी दिया ।
इस अवसर पर देश के विख्यात कवि एवं नमामि भारत के ब्रांड अम्बेसडर डॉ. सुनील जोगी, नितीश श्रीवास्तव, हरिन्दर प्रधान, बाबू भाई एवं अनेकानेक लोग उपस्थित थे ।