Home Breaking News डॉ वी षणमुगम बने UCC के महानिबंधक, सचिव वित्त के पद पर थे अब तक कार्यरत
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

डॉ वी षणमुगम बने UCC के महानिबंधक, सचिव वित्त के पद पर थे अब तक कार्यरत

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड में 27 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर यूसीसी नियमावली और पोर्टल को लॉन्च किया था. इसके बाद से ही प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रभावित हो गया है. यूसीसी को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर सब रजिस्टार, रजिस्टार और रजिस्ट्रार जनरल की नियुक्ति की गई है. इसी क्रम में आईएएस अधिकारी वी षणमुगम को यूसीसी का महानिबंधक बनाया गया है. आईएएस वी षणमुगम, यूसीसी के पहले महानिबंधक बन गए हैं.

आईएएस वी षणमुगम, यूसीसी को यूसीसी का महानिबंधक बनाए जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड शासन की ओर से 27 जनवरी को जारी अधिसूचना संख्या-105/xx(5)/24-03(10)2024, द्वारा समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड 2024 (अधिनियम संख्या-03. वर्ष 2024) की धारा 12(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यूसीसी के अंतर्गत इच्छापत्रीय उत्तराधिकार से इतर समस्त दायित्वों का निर्वहन किए जाने के लिए सचिव, वित्त विभाग और उत्तराखंड शासन को महानिबंधक के पद पर नियुक्त किया जाना है, जिसके चलते डॉ. वी षणमुगम को यूसीसी का महानिबंधक बनाया गया है.

ऐसे में वित्त विभाग के सचिव वी. षणमुगम को महानिबंधक के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए सभी जरूरी संसाधन गृह विभाग, उत्तराखंड शासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रावधानों को बेहतर ढंग से लागू किए जाने को लेकर उत्तराखंड शासन की ओर से सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. वहीं, रजिस्ट्रार जनरल के पद पर वित्त सचिव डॉ. वी षणमुगम को जिम्मेदारी दी गई है, जो संबंधित अभिलेखों का देखभाल और निगरानी करेंगे.

See also  राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, कहा- दो हिंदुस्तान बना रही मोदी सरकार

उत्तराखंड शासन की ओर से ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को उप रजिस्ट्रार और एसडीएम को रजिस्ट्रार बनाया गया है. इसके साथ ही नगर पंचायत व नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी को सब रजिस्ट्रार और एसडीएम को रजिस्ट्रार बनाया गया है. इसी क्रम में नगर निगम में कर अधीक्षकों को सब रजिस्ट्रार और नगर आयुक्त को रजिस्ट्रार बनाया गया है. इसके अलावा, कैंट क्षेत्र में मुख्य अधिशासी अधिकारी को रजिस्ट्रार और उनके द्वारा नामित अधिकारी को सब रजिस्ट्रार बनाया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...