Home Breaking News DRDO वैज्ञानिक अगवा मामला,पुलिस ने गिरफ्तार किए महिला समेत 3 आरोपी….
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

DRDO वैज्ञानिक अगवा मामला,पुलिस ने गिरफ्तार किए महिला समेत 3 आरोपी….

Share
Share

नोएडा : DRDO वैज्ञानिक अगवा मामला,पुलिस ने गिरफ्तार किए महिला समेत 3 आरोपी,दो आरोपी मौके से फरार, दीपक,सुनीता और राकेश को किया गया गिरफ्तार, अनिल और आदित्य नाम ले बदमाश फ़रार, बदमाशों के क़ब्जे से वैज्ञानिक और कार और मोबाइल फ़ोन बरामद,सेक्टर 41 में स्थित ओयो गेस्ट हाउस में लेकर गए थे वैज्ञानिक को,इंटरनेट पर मसाज पार्लर का नंबर मिलने पर सम्पर्क किया था पीड़ित ने,मसाज के बजाय पीड़ित को बना लिया था बंधक,पीड़ित की पत्नी से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। थाना सेक्टर 49 पुलिस व स्टार -2 टीम द्वारा अपहरित सकुशल बरामद, कब्जे से अपहरित व उनकी होन्डा सिटी कार तथा घटना में शामिल मोबाइल फोन बरामद, अपहरित की सकुशल बरामदगी करने पर अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस टीम को 05 लाख रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। 27.09.2020 को सुषमा वर्मा निवासी सेक्टर 77 नोएडा थाना सेक्टर 49 नोएडा ने सूचना दी कि मेरे पति दिनांक 26.06.2020 को सांय 05.30 से 06.00 बजे के बीच घर का सामान लेने के लिए अपनी होन्डा सिटी कार यूपी 14 बीएस 5235 से सिटी सेन्टर नोएडा गये थे, वापस नही लौटे व दिनांक 26.09.2020 को रात 23.00 बजे उनके पति के मोबाइल से सुषमा वर्मा के मोबाइल नम्बर पर कॉल करके उसके पति ने बताया कि मुझे कुछ अज्ञात लोगो द्वारा पकड कर एक कमरे में बंद कर रखा है और पैसे मांग रहे है। पत्नी को एक अन्य से फोन आया जिसमें पुरूष व महिला दोनो की आवाज आ रही थी तथा वह पत्नी से पति को छोडने के एवज में 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग कर रहे थे तथा पुलिस में सूचना देने पर पति को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे। पत्नी द्वारा अपने पति को छुडाने के लिए 10 लाख रूपये का इन्तजाम करने का प्रयास किया गया, इन्तजाम न होने पर उसके द्वारा थाना सेक्टर 49 नोएडा पर इस घटना की लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 802/2020 धारा 364ए पंजीकृत कराया गया है । पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से लोकेशन प्राप्त की तो उक्त लोकेशन पर पहुँचने पर हौंडा सिटी गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे तथा कही भागने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार में सवार चालक सीट पर बैठे व्यक्ति दीपक को नोएडा के सेक्टर 41आई 64 ओयो होटल से दीपक को पकड लिया गया । पकडे गये दीपक ने पूछताछ पर अपहरण की घटना में खुद को शामिल होना बताया तथा उसकी निशांदेही पर उक्त ओयो होटल के कमरा नं0 203 में दबिश दी गयी तो कमरे से अभियुक्तगण (1) सुनीता गुर्जर पत्नी निवासी गांव आगाहपुर सैक्टर 41 थाना सै0 39 नोएडा, (2) राकेश निवासी गांव चेहडका थाना बहल जिला भिवाडी हरियाणा के कब्जे से अपहरित को बरामद किया गया। अभियुक्तो ने अपहरित को उक्त कमरे में बंधक बनाया हुआ था। पूछताछ पर तीनो अभियुक्तो ने बताया कि उनके व उनके साथियो अनिल कुमार शर्मा व आदित्य कुमार के द्वारा ही अपहरित को हनी ट्रैप में फंसाकर, अगवा कर इस होटल के कमरा नं0 203 में बंधक बनाकर गया था तथा अपहरित की पत्नी से काल करके 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग व रूपये न देने की स्थिति में अपहरित को जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी।

See also  अवैध हथियारों का तस्कर दबोचा, चार देशी पिस्टल-कारतूस बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...