Home Breaking News आगरा में खूंखार कुत्तों ने बोला मासूम बच्ची पर हमला, बच्ची की हो गई मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा में खूंखार कुत्तों ने बोला मासूम बच्ची पर हमला, बच्ची की हो गई मौत

Share
Share

आगरा में खूंखार कुत्तों का शिकार हुई मूकबधिर बच्ची गुंजन की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुंजन को बचाने के लिए जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. करीब 24 घंटे तक गुंजन जिंदगी के लिए मौत से लड़ती रही. लड़ते-लड़ते अचानक उसकी सांसें थम गई और जिंदगी की जंग हार गई.

गुंजन की कल यानी मंगलवार की शाम का सूरज ढलने के थोड़ी देर बाद ही जिला अस्पताल में मौत हो गई. मूकबधिर बच्ची गुंजन की मां नहीं है और पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. उसकी देखभाल का सहारा दादी और परिवार के अन्य सदस्य थे. गुंजन की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों के कानों तक पहुंची कोहराम मच गया.

बच्ची की मौत पर अस्पताल के चिकित्सक भी दुखी हैं. डिप्टी सीएमएस डॉ. सी पी वर्मा ने बच्ची की मौत की पुष्टि की. फोन पर हुई बातचीत में डॉ. सी पी वर्मा ने बताया कि अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. गुंजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, 8 डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी.

सिकंदरा थाना क्षेत्र के देहतोरा की रहने वाली बच्ची गुंजन को घर के बाहर सुबह 5:30 बजे खूंखार कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया था. एक दर्जन कुत्तों ने गुंजन को हमला कर शरीर को नोंच खाया था. खून से लथपथ गुंजन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुंजन के शरीर में 36 चोट के निशान थे और 20 से भी ज्यादा टांके लगाए गए थे.

See also  सादोपुर गांव में कोरोना से मौत से पति की आहत पत्नी ने बच्ची समेत जान दी

बोलने से मोहताज गुंजन अपने दर्द को बता भी नहीं पा रही थी. वह पल-पल कराह रही थी. उस वक्त इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना था कि उनकी प्राथमिकता है कि किसी भी तरह मासूम की जान बचाई जा सके, लेकिन गुंजन को बचाया नहीं जा सका और वह जिंदगी की जंग हार गई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...