Home Breaking News दुर्दांत नक्सली लालव्रत को आजीवन कारावास की सजा, 85 मुकदमें हैं दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुर्दांत नक्सली लालव्रत को आजीवन कारावास की सजा, 85 मुकदमें हैं दर्ज

Share
Share

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले की एक अदालत ने कुख्यात नक्सली लालव्रत कोल को प्रतिबंधित असलहा रखने के मामले में उम्रकैद और 330 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एहसानुल्लाह खां की अदालत ने साढ़े 11 वर्ष पूर्व छिकड़ा जंगल में हुयी पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए कोल के पास से प्रतिबंधित असलहा बरामद होने के मामले में शुक्रवार को दोषसिद्ध पाकर यह सजा सुनाई। कोर्ट ने अर्थदंड न देने पर दो वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

लालव्रत कोल पर लगभग 85 मुकदमे दर्ज

बता दें कि एसपी सुभाष दुबे के नेतृत्व में 3 हार्डकोर नक्सलियों को 29 मई 2012 को गिरफ्तार किया गया था। नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा, लाल व्रत कोल और अजीत कोल की गिरफ्तारी के बाद से ही सोनभद्र में नक्सल वारदातों में कमी आयी थी। नक्सली लालव्रत कोल पर लगभग 85 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा नक्सली अजीत कोल और मुन्ना विश्वकर्मा पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। यह तीनों ही नक्सली हार्डकोर माने जाते थे। इन्होंने दर्जनों हत्याएं और फिरौती की घटना को अंजाम दिया है। इन नक्सलियों का यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंडऔर बिहार में आतंक था।

पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर आर्म्स एक्ट समेत दूसरे मुकदमो में फंसाया

2023 में अपर सत्र न्यायाधीश एहसान उल्ला खान की अदालत में ही हत्या के मामले में मुन्ना विश्वकर्मा और नक्सली लालव्रत कोल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आज फिर से आर्म्स एक्ट के मामले में लालव्रत कोल को आजीवन कारावास की सजा हुई है। दोनों ही सजा साथ साथ चलेगीं। वहीं, आजीवन कारावास की सजा पाने वाले लालव्रत कोल ने भी कहा कि पुलिस ने उसे झूठा आश्वासन देकर आर्म्स एक्ट समेत दूसरे मुकदमो में फंसाया है। वह पिछले 12 सालों से जेल में बंद हैं।

See also  Kangana Ranaut ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, फिर उठाया बॉलीवुड में अंदरी और बाहरी का मुद्दा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...