Home Breaking News यूपी के इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू, कहा- ‘मर्यादित कपड़े पहनें, नहीं तो बाहर से दर्शन करें’
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू, कहा- ‘मर्यादित कपड़े पहनें, नहीं तो बाहर से दर्शन करें’

Share
Share

हापुड: उत्तर प्रदेश के हापुड स्थित खाटू श्याम मंदिर (Hapur Khatushyam temple) में अगर श्रद्धालु फटी जिंस, हाफ पैंट, स्कर्ट जैसे भड़काऊ कपड़ों में दर्शन के लिए जाते हैं, तो उनको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से एक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है.

मंदिर कमेटी ने बोर्ड लगाकर ड्रेस कोड के निर्देशों को लिखा है. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें. अगर कोई श्रद्धालु कटी-फटी जिंस पहनकर मंदिर में आने की कोशिश करता है, तो उसे अनुमति नहीं मिलेगी.मंदिर कमेटी की ओर से कहा गया है कि छोटे कपड़े जैसे हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट और नाइट शूट पहनकर आने वाले श्रद्धालु भगवान का दर्शन बाहर से ही करें.

बालाजी मंदिर कमेटी ने भी जारी किया था निर्देश

वहीं, मंदिर कमेटी के इस निर्णय का कई श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है. एक श्रद्धालु नवीन गोयल ने कहा है कि मंदिर आस्था का केंद्र होता है. मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर जाना चाहिए. यह अच्छा निर्णय है. बता दें कि इससे पहले इसी साल मई में मुज्जफरनगर शहर में स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर कमेटी ने भक्तों के लिए कुछ इसी तरह का दिशा-निर्देश जारी किया गया था. इस मंदिर में भी हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट जैसे कपड़े नहीं पहनकर आने की अपील की गई थी.

बिस्तर पर नोटों की गड्डियां और थानेदार के परिवार की सेल्फी… कहां से आया पैसा? मिला ये जवाब

इन मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू

See also  औरेया में मकान की दीवार गिरी, पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा था बालाजी मंदिर में भड़काऊ कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर शिकायतें आई थीं, जिसके मद्देनजर मंदिर कमेटी के लोगों ने आपस में विचार विमर्श किया. इसके बाद ड्रेस कोड के नियमों को लागू करने का निर्देश दिया. वहीं, इसी साल शिमला के एक दिगंबर जैन मंदिर में भी भड़काऊ कपड़े पहनकर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...