Home Breaking News डीआरआई ने हवाई अड्डे से 6.2 करोड़ रुपये का सोना किया जब्त, दो गिरफ्तार
Breaking Newsराष्ट्रीय

डीआरआई ने हवाई अड्डे से 6.2 करोड़ रुपये का सोना किया जब्त, दो गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राजस्व खुफिया अधिकारियों (डीआरआइ) ने मुंबई हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में करीब 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना जब्त किया है। दोनों मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मंत्रालय के अनुसार, पहले मामले में एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शारजाह से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को रोका गया।

जांच के दौरान मिली 24 कैरेट की आठ सोने की छड़ें

डीआरआइ के अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान 24 कैरेट की आठ सोने की छड़ें मिली। इनका वजन आठ किलोग्राम था। छड़ों को कपड़ों के अंदर कमर के चारों ओर छुपाया गया था। सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों के एक और साथी को पकड़ा गया। जांच के दौरान बरामद सोने की कीमत 4.94 करोड़ रुपये आंकी गई है।

प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना

क्या है दूसरा मामला?

वहीं, दूसरे मामले में दुबई से आ रहे एक भारतीय नागरिक को भी तीन जून को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर रोका गया। उसके सामान की तलाशी के दौरान 56 महिला पर्स बरामद किए गए। इसमें तारों के रूप में 24 कैरेट सोने को चालाकी से छुपा रखा था। बरामद सोने के तारों का वजन करीब दो किलोग्राम और अनुमानित मूल्य 1.24 करोड़ रुपये है। दोनों मामलों 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।

See also  योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की है तैयारी, पीएम मोदी बनेंगे गवाह!
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...