देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मिनी बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और ड्राइवर उसे कुछ दूरी तक बोनट पर घसीटता रहा. घटना दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की है.
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक व्यक्ति को मिनी बस ने टक्कर मार दी और उसे कुछ दूरी तक घसीटता हुआ ले गया.
रविवार रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स चलती गाड़ी के बोनट पर नजर आ रहा है. वो खुद को बचाये रखने की कोशिश कर रहा है.
अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. फोन करने वाले ने आरोप लगाया कि डीएनडी फ्लाईओवर से नोएडा की ओर जाते समय लाजपत नगर में एक मिनी बस के चालक ने उसे टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक उसे अपने वाहन के बोनट पर घसीटा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाला व्यक्ति मिनी बस का पीछा कर रहा था और घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बाद में जब फोन करने वाले से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में है और शिकायत दर्ज कराने नहीं आ सकता.
#WATCH | Man dragged on a minibus in Delhi's Kotla Mubarakpur area last night, police probe underway
(Viral video confirmed by police) pic.twitter.com/GqiUfz9HMH
— ANI (@ANI) December 18, 2023
अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति को दिल्ली आने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है और एक बार जब वह आएगा, तो उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.