Home Breaking News मिनी वैन की बोनट पर शख्स को घसीटता रहा ड्राइवर, दिल्ली के कोटला मुबारकपुर का मामला, Video हुआ वायरल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मिनी वैन की बोनट पर शख्स को घसीटता रहा ड्राइवर, दिल्ली के कोटला मुबारकपुर का मामला, Video हुआ वायरल

Share
Share

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मिनी बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और ड्राइवर उसे कुछ दूरी तक बोनट पर घसीटता रहा. घटना दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की है.

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक व्यक्ति को मिनी बस ने टक्कर मार दी और उसे कुछ दूरी तक घसीटता हुआ ले गया.

रविवार रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स चलती गाड़ी के बोनट पर नजर आ रहा है. वो खुद को बचाये रखने की कोशिश कर रहा है.

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. फोन करने वाले ने आरोप लगाया कि डीएनडी फ्लाईओवर से नोएडा की ओर जाते समय लाजपत नगर में एक मिनी बस के चालक ने उसे टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक उसे अपने वाहन के बोनट पर घसीटा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाला व्यक्ति मिनी बस का पीछा कर रहा था और घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बाद में जब फोन करने वाले से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में है और शिकायत दर्ज कराने नहीं आ सकता.

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति को दिल्ली आने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है और एक बार जब वह आएगा, तो उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

See also  दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात, दफ्तर में मिली युवती की सिर कटी लाश, 5 गिरफ्तार
Share
Related Articles