Home Breaking News ड्रोन कंपनी डीजेआई ने ड्रोन का दुरुपयोग रोकने के लिए रूस, यूक्रेन में कारोबार बंद किया
Breaking Newsव्यापार

ड्रोन कंपनी डीजेआई ने ड्रोन का दुरुपयोग रोकने के लिए रूस, यूक्रेन में कारोबार बंद किया

Share
Share

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है। अमेरिका और उसके सहयोगी देश, यूक्रेन के पक्ष में रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। तमाम कंपनियां रूस में अपना कारोबार बंद कर चुकी हैं। हालांकि, अभी तक किसी चीनी कंपनी ने यहां अपना कारोबार बंद नहीं किया था लेकिन अब एक चीनी कंपनी ने रूस और यूक्रेन, दोनों ही देशों में अपने कारोबार पर रोक लगा दी है।

चीन की कंपनी डीजेआइ टेक्नोलाजी ने अपने द्वारा बनाए गए ड्रोन के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए रूस और यूक्रेन में कारोबार को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। चीन की यह पहली कंपनी है, जिसने रूस में अपना कारोबार बंद किया है। यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोप की कई कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है, लेकिन वैश्विक दबाव के बाद भी चीन की कंपनियां रूस में कारोबार जारी रखे हुए हैं।

चीन अभी भी रूस पर टिप्पणी करने से बच रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यूक्रेन और रूस, दोनों ही युद्ध में डीजेआइ के ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उसका उत्पाद सिर्फ असैन्य उपयोग के लिए है। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने पिछले महीने पत्र लिखकर डीजेआइ से कहा था कि वह रूस को अपने ड्रोन बेचना बंद करे। इससे रूसी सेना नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है।

See also  LIC की गजब की स्कीम... बस एक बार करें निवेश, फिर हर महीने मिलेगी पेंशन

डीजेआइ के ड्रोन में लगा एरोस्कोप सिस्टम विशेष रिसिवर की मदद से क्षेत्र में उड़ान भर रहे अन्य ड्रोन और उसके ऑपरेटर का पता लगाकर उन पर नजर रखने में सक्षम है। गौरतलब है कि जर्मनी के रिटेलर मीडियामार्केट ने युद्ध में रूस द्वारा डीजेआइ ड्रोन के उपयोग का जिक्र करते हुए बाजार से कंपनी के उत्पादन हटाने की बात कही थी।

वहीं, चीन की एक अन्य कंपनी ‘दीदी ग्लोबल’ (कैब कंपनी) ने भी रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है। इससे पहले अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की कई कंपनियां रूस में अपना कारोबार बंद कर चुकी है। कुछ कंपनियों ने अस्थाई रूप से अपने ऑपरेशंस बंद किए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...