Home Breaking News Roorkee में ड्रग विभाग का छापा, Food License पर बन रहा था कुछ ऐसा; फटी रह गई टीम की आंखें
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

Roorkee में ड्रग विभाग का छापा, Food License पर बन रहा था कुछ ऐसा; फटी रह गई टीम की आंखें

Share
Share

देहरादून से आई ड्रग विभाग की टीम ने एक फैक्टरी में छापा मारा। फूड लाइसेंस की आड़ में फैक्टरी में दवाएं बनाई जा रही थीं। टीम ने फैक्टरी से बड़ी संख्या में दवाएं तैयार करने वाला सामान कब्जे में लेकर फैक्टरी को सील कर दिया है।

रुड़की क्षेत्र में फूड लाइसेंस की आड़ में दवाएं बनाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ड्रग विभाग की टीम लगातार इन फैक्टरियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देहरादून ड्रग विभाग की टीम को रुड़की के सुनहरा में एक फैक्टरी में फूड लाइसेंस की आड़ में दवाएं बनाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर विभाग ने गोपनीय तरीके से जांच की तो मामला सही निकला।

इस पर टीम ने सुनहरा स्थित फैक्टरी में पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान टीम को फैक्टरी में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी मिली। टीम ने मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि कैप्सूल बनाने में जो प्लेट्स होते हैं, उनका फैक्टरी में निर्माण किया जा रहा था। साथ ही कई दवाएं तैयार की जा रही थीं।

टीम ने फैक्टरी के तमाम दस्तावेज चेक कर प्लेट्स के बॉक्स और ड्रम को कब्जे में लेकर गंगनहर कोतवाली में रखवा दिए जबकि फैक्टरी को सील कर दिया है। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सुधीर कुमार ने बताया कि फूड लाइसेंस की आड़ में फैक्टरी में दवाएं तैयार की जा रही थीं।

फैक्टरी के मालिक हैदराबाद निवासी हैं। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। इस दौरान औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, इंस्पेक्टर जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी और योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  यूपी में फिर से सक्रिय होगा एंटी रोमियो स्क्वॉड, सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया ये निर्देश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...