Home Breaking News मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद

Share
Share

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र पुलिस और नशा तस्कर के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं. आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने आया था.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रविद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस बीच एक सफेद रंग की कार को आता देख पुलिस ने रोकने का का प्रयास किया. तभी कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो फिर से फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा.

घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भिजवाया. जहां उसका उपचार चल रहा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. थानाध्यक्ष रविंदर कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी के कार के अंदर से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं. एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है.

See also  'अगला नंबर तुम्हारा', Salman Rushdie का सपोर्ट करने पर हैरी पॉटर की लेखिका को धमकी
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...