नोएडा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता करती नजर आ रही है। महिला के व्यवहार को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने शराब पी हुई है। वीडियो किसी सोसाइटी का बताया जा रहा है। महिला गार्ड पर उसकी जासूसी करने का आरोप लगा रही है।
‘मुझे नहीं मिलता एक भी रुपया’
वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, महिला गार्ड से कहती है, ‘पैसा देता है न तेरेको, पैसे देता है न तेरेको डेली।’ सुरक्षा कर्मी कहता दिख रहा है कि मुझे कोई भी रुपया नहीं देता है। महिला का आरोप है कि गार्ड उसके ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर उस पर नजर रखता है, जिसके बदले उसे पैसे मिलते हैं।
https://twitter.com/barkhatrehan16/status/1770809615296397717?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1770809615296397717%7Ctwgr%5E39281269338ef9354b5621cf894edd106e28d218%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Fnoida-ncr-noida-drunk-woman-misbehaved-with-security-guard-holds-collar-accuses-him-for-spying-for-boyfriend-23683169.html
एक युवती महिला को रोक रही
वीडियो में महिला सुरक्षीकर्मी का कॉलर पकड़ती दिखाई दे रही है। वीडियो में एक युवती भी नजर आ रही है, जो महिला को सुरक्षाकर्मी से अभद्रता करने से रोक रही है वह उससे कहती है कि, दीक्षा रहने दे। इससे लग रहा है कि महिला का नाम दीक्षा है।
महिला ने सुरक्षाकर्मी के सिर पर लगा कैप भी हटा कर फेंक दिया। वीडियो में आसपास लोग भी दिख रहे हैं।
todaynewsindia.com इस घटना और video की पुष्टि नहीं करता