बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रेलवे स्टेशन के पास नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने होटल पर जमकर दबंगई दिखाई. आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मी होटल पर खाना खाने के लिए गया था. खाना खाने के दौरान रोटी गर्म ना होने की बात कहकर पुलिसकर्मी ने होटल पर काम कर रहे लोगों को जमकर गालियां दी. होटल मालिक के विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने होटल मालिक को भी गालियां देते हुए होटल बंद करा देने की भी धमकी दी.
वहां खाना खा रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने खाने की थाली फेंकते हुए धौंस दिखाई. जब बीच-बचाव कराने अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो नशेड़ी वर्दीधारी ने पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की. नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक होटल का है. यहां देर रात नशे में धुत एक पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए पहुंचा था. होटल मालिक ने होटल पर काम कर रहे लड़कों से जब खाने की थाल लगवाई. इस दौरान पुलिसकर्मी ने रोटी गर्म ना होने की बात कहकर थाली फेंक दी. खाली फेंकने से वहां खाना खाते अन्य ग्राहकों का भी खाना खराब हो गया. होटल मालिक ने जब इसका विरोध किया तो नशेड़ी वर्दीधारी ने होटल मालिक और होटल पर काम कर रहे लड़कों को गालियां देते हुए जमकर दबंगई दिखाई.
1 मार्च 2023 का पंचांग, जानिए बुधवार का शुभ मुहूर्त, राहु काल व आज की तिथि
पुलिस की गुंडई का वायरल हो रहा वीडियो
नशे में धुत वर्दीधारी की दबंगई देखकर अन्य पुलिसकर्मी जब बीच-बचाव कराने होटल पर पहुंचे तो नशेड़ी वर्दीधारी ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अभी पुलिस के संज्ञान में नहीं आया मामला
वहीं, होटल मालिक का कहना है कि उसने खाने की थाली लगवाई थी. नशे में धुत पुलिसकर्मी खाना खा रहा था लड़का जब रोटी देने गया तो उसने रोटी फेंक दी. बात करने पर नशे में धुत पुलिसकर्मी ने खाने की थाली भी फेंक दी. जिससे होटल पर खाना खा रहे हैं अन्य लोगों का भी खाना खराब हो गया. होटल मालिक का कहना है कि हमने खाने के पैसे भी नहीं मांगे थे, उसके बाद भी हमें और होटल पर काम कर रहे लड़कों को गालियां देते हुए पुलिसकर्मी ने होटल बंद कराने की धमकी दी है. वहीं, इस पर पुलिस का कहना है कि अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. मामले के आते ही पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करूंगा.