Home Breaking News शराबी बेटे ने गहरी नींद में सोए माता-पिता को मार डाला, हैंडपंप के हैंडल से चेहरे और सिर को कूचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराबी बेटे ने गहरी नींद में सोए माता-पिता को मार डाला, हैंडपंप के हैंडल से चेहरे और सिर को कूचा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गोला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में एक नशेड़ी बेटे ने रविवार की रात सोते समय अपने माता-पिता के सिर पर हैंडपंप के हैंडल से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार पहुंचे और घटनास्थल के निरीक्षण के साथ परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया.

फत्तेपुर गांव की अनुसूचित बस्ती के राजपति (75 साल) अपनी पत्नी मुराती देवी (73 साल) के साथ घर के बरामदे में सोए थे. घर की महिलाएं व बच्चे गर्मी के कारण छत पर सोए थे. राजपति के तीन पुत्रों में से बड़े दोनों पुत्र रामआशीष व शंकर मुंबई रहते हैं. एक सप्ताह पूर्व शंकर मुंबई से आए थे और रविवार को घर के बगल से दूसरे गांव गई बारात में गए थे.

सो रहे थे बुजुर्ग मां-बाप

रात करीब एक बजे छोटा बेटा देवानंद कहीं से आया और घर के चापाकल में लगा हैंडल निकाल लिया. उसी हैंडल से सबसे पहले अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद पिता के सिर पर भा हमला कर दिया. वे गंभीर रूप से घायल हो गए और तड़पने लगे. उसके बाद वह फरार हो गया. आवाज सुनकर घर की महिलाएं नीचे आईं और घायल पिता को बड़हलगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

See also  'सिक्योरिटी का करेंगे रिव्यू, ये बर्दाश्त नहीं', खालिस्तान समर्थकों की भारतीय उच्चायोग पर हमले के बाद बोले यूके के विदेश सचिव

आरोपी को नशे की लत है

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी देवानंद नशेड़ी व्यक्ति है़. वह शराब के साथ गांजा, भांग आदि का भी सेवन करता है. उसके नशा करने के कारण ही उसकी पत्नी अपने दो पुत्रों और एक पुत्री के साथ मायके रहती है. उसके माता-पिता इसे नशा करने से रोकते थे, जिसके कारण अक्सर विवाद होता रहता था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी और बच्चों को माता-पिता ने भड़काया है. इस संबंध में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी फरार है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...