Home Breaking News संबंधों में बाधा बनने पर महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

संबंधों में बाधा बनने पर महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का तांत्रिक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. इस प्रेम संबंध में जब महिला का पति बाधा बना तो महिला ने तांत्रिक के साथ मिलकर पहले तो अपने पति को खूब शराब पिलाया और जब वह नशे में चूर हो गया तो उसे फावड़े से काट डाला. यही नहीं, शव को रातो रात दफन करने के बाद महिला ने खुद थाने में जाकर पति की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी. लेकिन पुलिस की जांच में मामला साफ हो गया. इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी तांत्रिक को अरेस्ट किया है.

पुलिस के मुताबिक संभल के ऐंचोड़ा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर में यह वारदात दो सितंबर की देर शाम का है. पुलिस के मुताबिक महिला ने तीन सितंबर की सुबह थाने आकर सूचना दी थी कि उसका पति लापता है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान पुलिस को महिला पर ही शक हुआ तो हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो महिला पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो आरोपी महिला ने पूरी वारदात को कबूल लिया.उसने वारदात में सहयोगी तांत्रिक का भी नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

पंचांग 15 September 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें आज का राहुकाल

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक तांत्रिक से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी होने पर उसका पति कमल सिंह विरोध करने लगा तो उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने बताया कि उसके प्रेमी तांत्रिक ने पहले उसके पति को बहाने से जंगल में बुलाया, जहां उसने शराब पिलाया और फिर फावड़े से वार कर उसकी हत्या की. इसके बाद शव को घसीटकर गन्ने के खेत में ले गए और गड्ढा खोदकर दबा दिया था.

See also  किडनैप के बाद दिया नशा, 7 लड़के 20 दिन तक लड़की के साथ करते रहे गैंगरेप

एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि महिला की निशानदेही पर तांत्रिक हरनाम उर्फ भगत को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने पहले तो पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. बताया कि उसने कमल सिंह के शव को मुरादाबाद के मझोला के श्मशान में ले जाकर जला दिया. लेकिन पुलिस ने कड़ाई की तो फिर गन्ने के खेत में ले जाकर शव को बरामद कराया है. ऐंचोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि इस वारदात में तांत्रिक हरनाम भगत का एक साथी अजेंद्र भी शामिल था. पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...