Home Breaking News iPhone 15 के चलते दिल्ली की मोबाइल शॉप में चले लात-घूसे, वायरल हुआ VIDEO
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

iPhone 15 के चलते दिल्ली की मोबाइल शॉप में चले लात-घूसे, वायरल हुआ VIDEO

Share
Share

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के कमला नगर इलाके में एक दुकान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोबाइल की दुकान के कर्मियों और ग्राहकों के बीच मारपीट हो रही है। पुलिस के अनुसार, यह हाथापाई आईफोन 15 (iPhone 15) की आपूर्ति में देरी होने के चलते हुई है। पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रूपनगर थाना पुलिस के अनुसार, रूपनगर के बंगला रियाद स्थित क्रोमा शोरूम में शुक्रवार दोपहर को हाथापाई की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कॉलोनी के जसकीरत सिंह और मनदीप सिंह ने क्रोमा सेंटर में एक मोबाइल बुक किया था, जिसकी डिलीवरी 22 सितंबर को होनी थी।

22 सितंबर को होनी थी मोबाइल की डिलीवरी

लेकिन दुकानदार 22 सितंबर को मोबाइल की डिलीवरी नहीं कर पाया। आरोप है कि इस कारण दोनों ने क्रोमा शोरूम के स्टाफ को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

BJP की नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, कहा- ‘अधूरे काम पूरे करूंगी’

आईफोन-15 की पहली सेल में आईफोन लेने के लिए लगी खरीदारों की भीड़

आईफोन-15 की पहली सेल के मौके पर शुक्रवार को साकेत स्थित मॉल स्थित आधिकारिक एप्पल स्टोर में आईफोन के चाहने वाले खरीदारों की भीड़ लग गई। आईफोन-15 सिरीज के मोबाइल फोन खरीदने के लिए शुक्रवार तड़के ही स्टोर में लोग आने लगे। कुछ लोग तो बृहस्पतिवार रात से ही यहां पहुंच गए।

लोगों में आईफोन की नई सिरीज में अलग ही रुचि देखने को मिली। इस दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी माल के एप्पल स्टोर में आईफोन के नई सिरीज के फोन खरीदने के लिए पहुंचे। बता दें कि आईफोन-15 का भारत में शुरुआती दाम रु.79,900 से रखा गया है। इस नई सिरीज पर कंपनी ग्राहकों को डिस्काउंट भी दे रही है।

मैं सुबह साढ़े सात बजे से एप्पल स्टोर के बाहर आकर खड़ी हुई हूं। मुझसे पहले यहां स्टोर पर लगी कतार में कई लोग खड़े थे। इसको लेकर हम काफी उत्सुक हैं। मैं आईफोन 15 प्रो मैक्स लेने के लिए आई हूं। -जेनी, आईफोन खरीदार।

मैं एप्पल स्टोर पर बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे से ही खड़ा हूं। अन्य स्टोरों पर आईफोन 15 प्रो मैक्स पहुंचने में समय लग जाएगा इसलिए मैं ग्रेटर नोएडा से दिल्ली इसे लेने के लिए आधिकारिक एप्पल स्टोर पर आया हूं। -प्रिंस, आईफोन।

See also  महिला के लिए मंगलसूत्र ही बन गया मौत का कारण, जानिए क्या है पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...