Home Breaking News बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-गुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूल बंद, ऑनलाइन मोड में चलेंगी सभी क्लासेस
Breaking Newsराष्ट्रीयशिक्षा

बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-गुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूल बंद, ऑनलाइन मोड में चलेंगी सभी क्लासेस

Share
Share

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के स्कूल बंद करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने सभी NCR के अंतर्गत आने वाले राज्यों से कहा है कि वो ग्रैप 4 के तहत लगी पाबंदियों तत्काल लागू करें. इस फैसले के बाद दिल्ली और ग्रुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है.

GRAP-4 की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी स्कूल बंद को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, ‘गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल 12वीं तक ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे. अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है.

वहीं, गुरूग्राम जिला उपायुक्त अजय कुमार ने आदेश जारी कर कहा “गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में 19 नवंबर से  23 नवंबर तक या अगले आदेश तक 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास बंद रहेंगी. जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिजिकल क्लास के जगह पर ऑनलाइन संचालित की जाएंगी”.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर दी जानकारी

इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है “प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लास का विकल्प अपनाया गया है.”

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने उठाए सख्त कदम

दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जिससे जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. इसके तहत दिल्ली सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास का आदेश दिया है.अन्य कक्षाएं भी प्रदूषण में सुधार होने तक स्थगित रहेंगी. निर्माण कार्यों पर रोक लगाया गया है.केवल सार्वजनिक परियोजनाओं जैसे मेट्रो और अस्पताल के निर्माण को अनुमति दी गई है.पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाया गया है.

See also  मर्चेन्ट नेवी के एक अफसर को प्यार करना पड़ा भारी, हुई फिरौती की डिमांड

प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपाय भी किये जा रहे हैं. सड़क पर जमे धूल को कम करने के लिए दिल्ली के कई हिस्सों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने, कार-पूलिंग, और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...