Home Breaking News सेक्टर डेल्टा बंद पड़े मकानो के कारण आसपास रहरहे घरों में निकलने लगा सांप, नजारा देख सेक्टर निवासियों के उड़े होश
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

सेक्टर डेल्टा बंद पड़े मकानो के कारण आसपास रहरहे घरों में निकलने लगा सांप, नजारा देख सेक्टर निवासियों के उड़े होश

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया सेक्टर के अन्दर स्थित एक कंप्लीशन, जो फिलहाल बंद पड़ा है. उसमें से एक सांप बराबर वाले मकान में आ गया जिससे घर के अंदर रह रहे परिवार ने बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान बचाई दिखने से परिवार वालों और सोसायटी वासियों की नींद उड़ गई. कई फीट लंबे सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. बंद पड़े मकान से आए दिन सांप और जहरीले कीड़े निकल रहे हैं बरसात के दिनों में लोग ज्यादातर बचकर चलते हैं. आस पास खाली जगह या झील- झाड़ियों में जाने से कतराते हैं. ताकि, उन्हें कोई कीड़ा मकोड़ा न मिल जाए. सेक्टर डेल्टा टू में जी ब्लाक में एक मकान में चार से पांच मीटर लंबा सांप दिखने से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया. खाली प्लाटों में भयंकर जंगल बड़े-बड़े झाड़ी पेड़ उत्पन्न हो गए हैं जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हो रही है इसकी शिकायत कई बार डीडवाना प्राधिकरण से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अगर जल्दी इन खाली प्लाटों की और बड़ी-बड़ी झाड़ियां की सफाई नहीं होती है तो सेक्टर निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे ।

See also  माह में एक दिन गर्भवती की निशुल्क होगी जांच
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...