Home Breaking News समाज की बंदिशों के वजह से प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा लगाकर दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

समाज की बंदिशों के वजह से प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा लगाकर दी जान

Share
Share

हरदोई। बेरिया नजीरपुर गांव के मजरा शिवालापुरवा में प्रेमी युगल के शव पेड़ से फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिवारीजन को दी। परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव के अंतिम संस्कार कर डाले। ग्राम बेरिया नजीरपुर के मजरा शिवालापुरवा के धर्मेंद्र उर्फ राजेश दिल्ली में काम करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र का गांव की संबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। धर्मेंद्र गुरुवार दोपहर दिल्ली से घर वापस आया था।

देर रात दोनों ने बात की और इसके बाद गांव के बाहर एक पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह गांव के लोग खेत गए तो उन्हें इस घटना की जानकारी हो सकी। ग्रामीणों ने धर्मेंद्र और संबू के शव लटकते देखे तो तत्काल परिवारीजनों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दिये बिना ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवारीजन घटना की जानकारी देने से बचते रहे। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों परिवारों ने शवों का बिल्हौर के आंकिन घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

फोटो वायरल : प्रेमी युगल के शव फंदे पर लटकते मिले। इसकी फोटो किसी ने वायरल कर दी। इसके बाद यह सूचना आग की तरह फैल गई।

See also  आज इंस्पायर्ड इंडिया थीम पर आधारित FICCI की 93 वीं AGM को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...