Home Breaking News रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था डुप्लीकेट सलमान खान; रेलवे पुलिस ने कराया मुकदमा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था डुप्लीकेट सलमान खान; रेलवे पुलिस ने कराया मुकदमा

Share
Share

लखनऊ। डालीगंज रेलवे ब्रिज पर ट्रैक पर लेटकर रील बनवाना डुप्लीकेट सलमान खान (आजम अंसारी) को भारी पर पड़ गया। लखनऊ सिटी आरपीएफ के अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया और रेलवे एक्ट के तहर आजम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके पहले बीती आठ मई को ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था।

आजम अंसारी पुराने लखनऊ का रहने वाला है। वह अभिनेता सलमान खान की तरह कपड़े और ब्रेसलेट पहनकर चलता है। एतिहासिक इमारतों, शहर की सड़कों और पार्कों में वह आए दिन वीडियो रील बनाते नजर आता है। चलते-चलते सड़क पर अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न तक हो जाता है।

मंगलवार को उसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वह डालीगंंज रेलवे ब्रिज पर पटरी के बीच लेटा और गाना गाते हुए रील बनवा रहा है। यह वीडियो मोबाइल पर लोगों ने बनाया। कुछ देर बाद वीडियो वायरल हो गया। मामला आरपीएफ अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ की ओर से रेलवे एक्ट के तहत डुप्लीकेट सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

पहले हो चुका है ग‍िरफ्तार : ठाकुरगंज पुलिस ने बिना अनुमति के ऐतिहासिक स्थल घंटाघर पर फेसबुक रील बनाते हुए डुप्लीकेट सलमान खान को मई 2022 में ग‍िरफ्तार क‍िया गया था। बता दें क‍ि ब‍िना अनुमत‍ि रील बनाने पर पुल‍िस के रोकने पर आजम पुल‍िस कर्म‍ियों से भी भ‍िड़ गया था। पुलिस ने डुप्लीकेट सलमान खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार क‍िया था। पुराने लखनऊ का न‍िवासी आजम अंसारी अभिनेता सलमान की तरह ही कपड़े पहनकर उसी की हूबहू एक्टिंग करके फेसबुक पर रील पोस्ट करता है।

See also  उत्तराखंड में अलर्ट जारी, दिल्ली और UP में बढ़ेगा पारा; IMD का पूर्वानुमान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...