Home Breaking News बारामुला में तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को मिला आतंकी ठिकाना, ग्रेनेड और गोला-बारूद किया नष्ट
Breaking Newsराष्ट्रीय

बारामुला में तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को मिला आतंकी ठिकाना, ग्रेनेड और गोला-बारूद किया नष्ट

Share
Share

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कुंजर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली. मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

बारामूला पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कुंजर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. बारामूला पुलिस, बडगाम पुलिस और 62 आरआर द्वारा पुलिस स्टेशन कुंजर के मालवा गांव से सटे जंगलों में एक संयुक्त अभियान चलाया. बताया जाता है कि जांच के दौरान प्राप्त विश्वसनीय सुरागों के आधार पर ये संयुक्त अभियान चलाया गया.

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, तथा आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से आतंकी गतिविधियों को टालने में मदद मिली. कश्मीर घाटी में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की आतंकवादी संगठनों की नापाक योजनाओं को विफल कर दिया.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि आज सुबह बारामूला में 1.72 करोड़ रुपये मूल्य की कई संपत्तियां जब्त की. इसमें बोनियार में दो मंजिला मकान, टिपर, ट्रेलर और एक चार पहिया वाहन शामिल है. ये संपत्तियां कुख्यात ड्रग तस्कर रफीक अहमद खान उर्फ ​​रफी राफा के नाम है. यह कार्रवाई एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई.

पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान इन संपत्तियों की पहचान अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों के रूप में की गई. ये संपत्तियां ड्रग तस्कर द्वारा नशीले पदार्थों और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी.

See also  त्रिपुरा में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...