Home Breaking News प्रचार के दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भगवान राम पहले भी थे और आज भी हैं
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

प्रचार के दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- भगवान राम पहले भी थे और आज भी हैं

Share
Share

देहरादून। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि उत्तराखंड की जनता को सोच-समझकर मतदान करना होगा. बीजेपी 57 सीटें जीतने के बाद भी उत्तराखंड में विकास को विकास के नाम पर तीन-तीन मुख्यमंत्री थोपने की बात कह रही है. भगवान राम के बारे में उन्होंने कहा कि राम पहले भी थे और आज भी हैं। लेकिन, बीजेपी नेता यह साबित करने पर तुले हैं कि राम 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही सामने आए थे.

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा को भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा में कांग्रेस सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण बताया. आज उसी मनरेगा की मदद से मोदी सरकार ने कोरोना काल में ग्रामीण आबादी के रोजगार को जोड़ा.

दिग्विजय सिंह ने घोषणापत्र बनाने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की प्रशंसा की और कहा कि चार धाम, चार काम और उत्तराखंड स्वाभिमान भाजपा के झूठे वादों पर भारी पड़ेगा। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, पन्ने जैसे मामलों पर केंद्र सरकार को घेरा. कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल-डीजल से 24 लाख करोड़ रुपये कमाए। यह राशि कहां खर्च की जा रही है, इसका हिसाब देने को भाजपा सरकार तैयार नहीं है।

See also  गैर इरादतन हत्या के मामले में दोष सिद्ध होने पर एक आरोपी को 10 साल की कैद
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...