Home Breaking News अवतार सिंह भड़ाना के प्रचार के दौरान जेवर में लोकदल और भाजपा समर्थकों में चले लात-घूंसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अवतार सिंह भड़ाना के प्रचार के दौरान जेवर में लोकदल और भाजपा समर्थकों में चले लात-घूंसे

Share
Share

जेवर: उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा क्षेत्र (Jewar Assembly Seat) के अंतर्गत आने वाले रौनीजा गांव में शुक्रवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। कथित तौर पर रौनीजा गांव में रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) के समर्थन में आयोजित किए गए कार्यक्रम भाजपा और रालोद समर्थक आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लात-घूसे चले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हंगामे को शांत कराया गया।

जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना आज रौनीजा गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। आरोप है कि उसी दौरान गांव के बाहर कुछ युवकों ने भड़ाना का विरोध किया उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस सबके बावजूद अवतार सिंह भड़ाना और उनके समर्थकों ने जबरन रौनीजा गांव में घुसने की कोशिश की, जिससे विरोध बढ़ता चला गया।

यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान भड़ाना की कार ने युवकों को कुचलने की भी कोशिश की गई थी, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और फिर भड़ाना को बिना प्रचार किए ही गांव से लौटना पड़ा है।

इस घटना के बाद गांव के युवाओं में अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ नाराजगी है। ग्रामीणों ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से अवतार सिंह भड़ाना के प्रचार कार्यक्रम की समीक्षा किए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं। वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिली थी। उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो जाएगा। गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा।

See also  Aamir Khan की इन फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी Sumona Chakravarti खूबसूरत और ग्लैमरस भी हैं, देखें वायरल तस्वीरें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...