Home Breaking News भूकंप से अफगानिस्तान में भारी तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भूकंप से अफगानिस्तान में भारी तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

Share
Share

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें कि भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी।

भूकंप की चपेट में आकर 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। तालिबान के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है।

भूकंप की वजह से 465 घर हुए नष्ट

भूकंप की वजह से 465 घर नष्ट हो गए वहीं, 135 अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए। संयुक्त राष्ट्र की मानें तो मौत के आंकड़ों और बढ़ सकते हैं। इस समय भी कई लोग  ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हो सकते हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर पश्चिम में था।

गाजियाबाद में मासूम बच्ची से मामा ने की रेप की कोशिश, नाकाम होने पर उतारा मौत के घाट

भूकंप के पांच झटके महसूस हुए: अब्दुल शकोर समदी

लोगों की मानें अफगानिस्तान में भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए।  हेरात निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा कि दोपहर के आसपास भूकंप के कम से कम पांच झटके महसूस किए गए। समदी ने कहा कि सभी अपने घरों से बाहर आ गए। घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं।

उन्होंने कहा कि और तेज भूकंप आने की आशंका है। मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे, मुझे भूकंप महसूस हुआ। वे घर लौटने से डर रहे हैं।

See also  आज से उत्तराखंड में 2 बजे से दुकानों के शटर डाउन, जानिए क्या है योजना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...