Home Breaking News दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप, 3 दिन में दूसरी बार
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप, 3 दिन में दूसरी बार

Share
Share

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र एक बार फिर से नेपाल (Nepal) में था. भूकंप 5.6 की तीव्रता वाला था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार नेपाल में सोमवार की शाम 16:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले शुक्रवार की रात पूरे उत्तर भारत से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस तरह पिछले चार दिनों में दिल्ली-एनसीआर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था. रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे. नेपाल में जान-माल का नुकसान भी हुआ था.

नेपाल में 157 लोगों की मौत

नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से अधिक घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में भीषण तबाही हुई है और करीब आठ हजार मकानों को क्षति पहुंची है, जिनमें सार्वजनिक तथा निजी मकान शामिल हैं.

महसूस होते रहे हैं भूकंप के झटके

नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार को आए भूकंप के बाद बेघर हुए हजारों लोग भोजन, कपड़े और दवाओं की कमी का सामना कर रहे हैं, क्योंकि कई स्थानों पर राहत सामग्री और मदद अब तक नहीं पहुंची है. आपदा के पीड़ितों ने अपने मृत रिश्तेदारों का रविवार को अंतिम संस्कार किया. बता दें कि इससे पहले नियमित अंतराल पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

See also  नतीजों के बीच इमरान खान को 12 मुकदमों में बेल, 40 घंटे बाद भी 15 सीटों के रिजल्ट पर फंसा पेच
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...