Home Breaking News अतीक और उसके करीबियों पर ED का शिकंजा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर छापेमारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक और उसके करीबियों पर ED का शिकंजा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर छापेमारी

Share
Share

प्रयागराज : माफिया अतीक के सहयोगी, मददगार में एक विधायक सहित कई और बिल्डरों का नाम सामने आया है। इसमें प्रयागराज के अलावा दूसरे जिलों के भी कई कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और फर्जी कंपनी बनाकर कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं, जो रडार पर आ गए हैं। इन पर भी जल्द कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।

अतीक से जुड़े लोगों पर होगी कार्रवाई

सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद से जुड़े लोगों के यहां की गई कार्रवाई के दौरान तमाम अभिलेखीय साक्ष्य मिला है, जिससे करोड़ों रुपये के लेनदेन, जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी दर्ज है। इसमें एक ऐसे विधायक का नाम है, जो पहले अतीक के गैंग आइएस-227 का सदस्य भी रह चुका है।

आज गुरुवार को अष्टमी की तिथि, पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, राहुकाल

ईडी को विधायक के खिलाफ मिले साक्ष्य

पता चला है कि उसने शहर पश्चिमी और कौशांबी से सटे इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा किया है। कब्जा करने में माफिया अतीक और उसके गुर्गों की मदद करते हैं। ईडी की जांच में विधायक के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं कि उसने अतीक के गुर्गों को जमीन बेची है। अतीक और विधायक के बीच बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी ईडी की टीम खंगाल रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

इसी तरह शहर के कई ऐसे बिल्डर हैं, जो अतीक के सहयोग से अपार्टमेंट बनाने और जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं। एकाउंटेंट सहित कई अन्य लोगों के घर से मिली फाइलों में विधायक, बिल्डर, कारोबारी के नाम व पते दर्ज हैं, जिसके आधार पर ईडी की टीम उन्हें जांच के दायरे में ला रही है।

See also  अमरोहा में नाबालिग की ऐसिड अटैक से इलाज के दौरान मौत, घर से ले जाकर जंगल में डाला था तेजाब
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...