Home Breaking News नोएडा में ED का छापा, रियल एस्टेट कंपनी और उसके प्रमोटरों पर बड़ा एक्शन
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में ED का छापा, रियल एस्टेट कंपनी और उसके प्रमोटरों पर बड़ा एक्शन

Share
Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को बताया कि जांच एजेंसी ने नोएडा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी और उसके प्रवर्तकों के परिसरों पर छापेमारी कर 30 लाख रुपए की नकदी जब्त की और कुछ बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है. कंपनी और उसके प्रोमोटर्स पर निवेशकों से किया वादा पूरा न करने और वाणिज्यिक परियोजना में कथित तौर पर धोखा देने का आरोप है.

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि 10 अप्रैल को भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, ग्रैंड वेनेजिया कमर्शियल टावर्स प्राइवेट लिमिटेड और उनके प्रमुख कर्मियों के परिसरों पर छापेमारी की गई.

नोएडा, दिल्ली और गोवा में नौ स्थानों पर छापेमारी

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के नोएडा, दिल्ली और गोवा में नौ स्थानों पर छापेमारी की गयी. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला नोएडा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सतिंदर सिंह भसीन, भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है.

लुभावने विज्ञापनों के जरिए निवेशकों को लुभाया

ईडी ने बताया कि कंपनी ने ग्रैंड वेनेजिया कमर्शियल कॉम्प्लेक्सनाम से एक रियल एस्टेट परियोजना शुरू की और लुभावने विज्ञापन और झूठे आश्वासनों के जरिए निवेशकों को लुभाया. ईडी ने आरोप लगाया कि कंपनी निवेशकों को कब्जा देने में विफल रही और निवेश की गई राशि हड़प ली.

संदिग्ध बैंक खातों पर लगाई रोक

ईडी के आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए कंपनी या उसके प्रवर्तकों से संपर्क नहीं किया जा सका. एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ आपराधिक जानकारी, कागजात, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक लॉकर की चाबियां और 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए तथा कुछ संदिग्ध बैंक खातों पर रोक लगा दी गयी.

See also  बुलंदशहर जिला अस्पताल से चोरी का आरोपी फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती की बैठक खत्म

वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की अहम बैठक में पार्टी संगठन की समीक्षा की...