Home Breaking News Delhi Excise Policy Case: हाईकोर्ट में ED ने कहा- दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी अगली चार्जशीट में AAP को बनाएंगे आरोपी
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi Excise Policy Case: हाईकोर्ट में ED ने कहा- दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी अगली चार्जशीट में AAP को बनाएंगे आरोपी

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग व सीबीआई मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को मामले में आरोपी बनाएगी।

ईडी ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट में यह दलील दी है। ईडी ने कहा कि जल्द इस संबंध में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। जमानत देने से इनकार करने के निचली अदालत के फैसले को सिसोदिया ने चुनौती दी है। सिसोदिया ने मामले के ट्रायल में देरी के एजेंसी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

26 फरवरी 2023 को हुई थी गिरफ्तारी

जमानत की मांग करते हुए सिसोदिया के वकील ने कहा कि ईडी और सीबीआई अभी भी मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को गिरफ्तार कर रही है और मुकदमे के जल्द समाप्त होने का कोई सवाल ही नहीं है। मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

10 मई को केजरीवाल को मिली थी अंतरिम जमानत

इससे पहले आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिली थी। वह एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद दो जून को सरेंडर करना होगा।

See also  निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सूफियान के पैर में लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...