Home Breaking News मां-मां चीखता रहा मुजम्मिल: कुत्तों के झुंड ने आठ साल के बच्चों को बनाया शिकार, नोच-नोचकर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मां-मां चीखता रहा मुजम्मिल: कुत्तों के झुंड ने आठ साल के बच्चों को बनाया शिकार, नोच-नोचकर मार डाला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया. मामला सिद्धार्थनगर कोतवाली के पुरानी नौगढ़ का है. यहां ये बच्चा अपनी मां के साथ खेतों में बकरी चराने गया था. तभी वह खेलते-खेलते अपनी मां से दूर हो गया. उसके बाद आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया.

कुत्तों ने बच्चे के शरीर को बुरी तरह से नोचकर उसे बेदर्दी से मार दिया. इस दौरान बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन कान से कम सुनने के कारण मां अपने बेटे के चिल्लाने की आवाज नहीं सुन पाई. वहीं, गांव में कुत्तों के लेकर दहशत का माहौल है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल हाल है. मां की हालत सबसे ज्यादा खराब है. उसको यकीन ही नहीं हो रहा की उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है.

गांववालों ने सुनी बच्चे की आवाज

बच्चे पर हमले के दौरान जब गांववालों को उसके चिल्लाने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचे और कुत्तों को खदेड़ कर भगाया. ग्रामीण घायल बच्चे को लेकर अस्पताल गए लेकिन तब तक बच्चे की सांस थम चुकी थी. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

बच्चे को नोच रहे थे कुत्ते

मृतक बच्चे के पड़ोसी अरमान ने बताया कि लगभग आठ साल का मासूस मुजम्मिल अपनी मां के साथ खेत में बकरी चराने गया था. यहां कुत्तों ने हमला किया. मां को सुनाई नहीं पड़ता. जब हमने सुना तो हम वहां पहुंचे. हमने देखा की बच्चे को कुत्ते नोच रहे थे. उनसे छुड़ाकर अस्पताल हम बच्चे को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है.

See also  नोएडा प्राधिकरण पानी का बकाया बिल वसूलने के लिए ला रहा है एकमुश्त समाधान योजना
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...