Home Breaking News Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तराखंडराज्‍यशिक्षा

Patwari Paper Leak: SIT ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार, 31 नकलचियों की कुंडली पर पुलिस की नजर

Share
Share

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसआईटी ने एक और गिरफ्तारी की है. इस मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 8 वें आरोपी को यूपी के सहारनपुर से पकड़ा गया है

इसी के साथ एसआईटी के हाथ वो लिस्ट भी लग गई है जिन्होंने नकल किया था. बता दें कि एसआईटी पहले ही एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सभी 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज  कर चुकी है.

एसआईटी द्वारा आज आयोग में जाकर वहां के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है और संभावना है कि जल्द ही एसआईटी और गिरफ्तारियां कर सकती है. सोमवार को गिरफ्तार सोनू कुमार उर्फ खड़कू उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है.

उसे छुटमलपुर बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने  रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किया है जिसमें सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल हैं.

वहीं इस मामले में आरोपी ने बताया कि वो संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यर्थियों की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10 हजार रूपये भी मिले थे. यह जानकारी एसएसपी अजय सिंह ने दी है.

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एक एसआईटी का गठन किया गया था. लोक सेवा आयोग द्वारा वर्तमान में कनखल थाने में  मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह हरिद्वार में है.

उन्होंने कहा, जो भी दोषी होंगे उसे गिरफ्तार करना है और आरोपी कहीं भी आयोग के अंदर या बाहर होंगे उसकी पहचान करके उन्हें पकड़ना है ताकि आगे होने वाली परीक्षाओं पर कहीं कोई भी आंच न आए. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

See also  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की गुंडई, छात्र को डंडे से पीटने पर हंगामा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...