Home Breaking News निर्माण विहार के घर में बुजुर्ग दंपति के शव मिले, अमेरिका में रहते हैं बच्चे
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

निर्माण विहार के घर में बुजुर्ग दंपति के शव मिले, अमेरिका में रहते हैं बच्चे

Share
Share

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति का शव उनके घर से मिला है. दोनों मृतक पिछले 14 साल से अपने घर में अकेले रह रहे थे. इनकी पहचान इंद्रजीत सिन्हा तलवार (80 वर्ष) और सविता तलवार (75 वर्ष) के रूप में हुई है. बुजुर्ग दंपति के बच्चे अमेरिका में रहते हैं.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह थाना प्रीत विहार में एक पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले प्रमोद कुमार तलवार ने कहा कि उनके भाई और भाई की पत्नी निर्माण विहार (पहली मंजिल) में रहते हैं और वो दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां कमरे में दोनों बुजुर्गों के शव पड़े थे.

फिलहाल क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सामान्य मौत का लग रहा है. हालांकि पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.

See also  भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर अदालत में हुईं पेश, मालेगांव विस्फोट मामले में हैं आरोपी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...