Home Breaking News तीसरे चरण के मतदान से पहले आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, दिग्गजों की आज तूफानी रैली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

तीसरे चरण के मतदान से पहले आज थम जाएगा चुनावी प्रचार, दिग्गजों की आज तूफानी रैली

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सात चरण के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान का प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा. बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपना जोर लगाया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मैनपुरी का मंथन करेंगे तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर शहर में चुनावी सभा को संबोधित कर कानपुर शहर में जनसंपर्क करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के सरोजिनीनगर में बैठक करेंगे. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को झांसी के साथ ललितपुर और रायबरेली का भी दौरा कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी. इस चुनाव प्रचार में बीजेपी के साथ-साथ सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी में प्रचार करेंगे तो जालौन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे. . सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मैनपुरी में बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह उनका मैनपुरी का दूसरा दौरा है। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को करहल में चुनावी रैली की. मुख्यमंत्री आज मैनपुरी सदर और घिरोर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

जालौन के माधवगढ़ में चुनावी जनसभा के बाद शुक्रवार को अखिलेश यादव कानपुर शहर पहुंचेंगे. कानपुर में वह समाजवादी विजय रथ पर सवार होंगे। उनका विजय रथ कानपुर कैंट, सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में होगा। उनकी यात्रा मीरपुर से शुरू होकर फूलबाग, नयागंज, घंटाघर, मूलगंज, नई सड़क, परेड, यतीमखाना, रूपम स्क्वायर, नाला रोड और पी रोड की यात्रा करेगी. कानपुर में सीसामऊ और आर्यनगर की सीट समाजवादी पार्टी के पास है, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मैनपुरी के बरनहाल और कुरावली में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही उनका करहल और मैनपुरी सदर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

See also  अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, दून में धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे. वह जनसंपर्क करेंगे और राजेश्वर सिंह के समर्थन में वोट मांगेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज झांसी के मौरानीपुर, ललितपुर के महरौनी और रायबरेली के ऊंचाहार में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में बैठक करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को ललितपुर विधानसभा सीट से प्रचार करेंगे। वह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसंपर्क करने के अलावा यहां चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी आज बांदा के दौरे पर हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बांदा के बबरू स्थित पशु बाजार मैदान में जनसभा करेंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा मार्ग पर 25 स्थानों पर मिल रही ई चार्जिंग की सुविधा

श्रीनगर। चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने इस...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

चारधाम यात्रियों की संख्या में हो रहा है इजाफा- महाराज

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

नोएडा। प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर...