Home Breaking News प्रदेश में खूब उड़ी चुनाव आचार संहिता की धज्जियां, 203 मुकदमे दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

प्रदेश में खूब उड़ी चुनाव आचार संहिता की धज्जियां, 203 मुकदमे दर्ज

Share
Share

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक रात पहले से लेकर सोमवार दोपहर मतदान तेज होने तक पूरे राज्य में सियासी माहौल में अभूतपूर्व उबाल था. हर जगह उम्मीदवारों पर मतदाताओं को लुभाने या अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया गया. इससे राज्य भर में 24 घंटे में 203 मामले दर्ज किए गए।

इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर खत्म होने के बाद अप्रत्याशित गर्मी देखने को मिली. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौम्या ने बताया कि रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक राज्य में आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 203 मामले दर्ज किए गए. इसमें मतदाताओं को लुभाने, चुनाव सामग्री का अवैध इस्तेमाल, चुनावी उद्देश्यों के लिए वाहनों का अवैध इस्तेमाल, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले शामिल हैं.

इस दौरान सबसे ज्यादा 92 मामले कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के दर्ज किए गए। सौम्या ने कहा कि मतदान से ठीक पहले प्राप्त सभी शिकायतों को आरओ को भेजा गया था, जिसमें प्राथमिक जांच और तथ्यों के आधार पर मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान कुल 18.80 करोड़ रुपये नकद और सामान बरामद किया गया. जो पिछली बार के 6.85 करोड़ रुपये से करीब तीन गुना ज्यादा है।

चमोली – 05, देहरादून – 51, हरिद्वार 32, पौड़ी – 09, पिथौरागढ़ – 11, यूएसनगर – 47, चंपावत – 02, रुद्रप्रयाग – 04, उत्तरकाशी – 09, नैनीताल – 24, अल्मोड़ा – 03, बागेश्वर – 01, टिहरी – 04

See also  जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत घोषित होने के बाद फिर से हुए जिंदा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...