Home Breaking News सर्वोकोन, एलेक्रामा 2023 में प्रदर्शित करेगा 16000 KVA पावर वाला विशाल ट्रांसफॉर्मर
Breaking Newsराष्ट्रीय

सर्वोकोन, एलेक्रामा 2023 में प्रदर्शित करेगा 16000 KVA पावर वाला विशाल ट्रांसफॉर्मर

Share
Share

पावर कंडीशनिंग उपकरणों एवं पावर ट्रांसफॉमर्स के निर्माण में अग्रणी सर्वोकोन, एलेक्रामा 2023 में 16,000 KVA की ज़बरदस्त क्षमता वाले पावर ट्रांसफॉर्मर का प्रदर्शन करने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल एवं अलाईड इलेक्ट्रॉनिक्स शो तथा ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (टी एण्ड डी) प्रदर्शनी का आयोजन 18-22 फरवरी 2023 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। इसी के साथ सर्वोकोन ने पावर वितरण सेगमेन्ट में भी प्रवेश किया हैं

सर्वोकोन के पावर एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को पहले से असम विद्युत बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। पावर डिस्ट्रीब्यूशन यानि विद्युत वितरण के इस उभरते प्लेयर ने झारखण्ड विद्युत बोर्ड, उत्तर प्रदेश विद्युत बोर्ड एवं मध्य प्रदेश विद्युत बोर्ड को भी आवेदन दिया है। सर्वोकोन द्वारा पेश किए गए उच्च गुणवत्ता एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले पावर एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर सरकार द्वारा देश की विद्युत संरचना में सुधार लाने तथा देश को उर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। इससे संशोधित वितरण क्षेत्र योजना को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही ये उच्च गुणवत्ता के ट्रासफॉर्मर विद्युत वितरण को भी आसान बना देंगे।

BJP में एक बार फिर बढी हलचल, उत्तराखंड में दायित्व बंटवारे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह तैयारी

‘‘हमने देश में पावर एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के बाज़ार का नेतृत्व करने का लक्ष्य रखा है। सर्वोकोन के नए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर को एलेक्रामा 2023 में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें बाज़ार की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने की क्षमता है। हमारी टीम हमेशा से अपने क्लाइन्ट्स को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है। इनोवेशन एवं बहुमुखी प्रतिभा को अपनाते हुए हम हमेशा से पावर कंडिशनिंग उपकरणों एवं ट्रांसफॉर्मर निर्माण उद्योग में नए बदलाव लाते रहेंगे और आने वाले समय में भी अपने इस प्रयासों से भारत को उर्जा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देते रहेंगे।’’ श्री कमरूद्दीन, संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक, सर्वोकोन ने कहा। 

See also  ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर रूसी हमला हमारे महाद्वीप के लिए आपदा

विशाल पावर ट्रांसफॉर्मर के अलावा सर्वोकोन इस साल एलेक्रामा 2023 में सर्वो वोल्टेज स्टेबिलाइज़र्स, ऑटोमेटिक वोल्टेज स्टेबिलाइज़र्स, ऑनलाईन यूपीएस, गीज़र, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, कई अन्य ट्रांसफॉर्मर्स एवं अन्य विद्युत उत्पादों का भी प्रदर्शन करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

जीएसीएस का आह्वान: सेना के प्रति कॉर्पोरेट सेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं

वर्तमान वैश्विक और राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए, जीएसीएस आज देश की...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...