Home Breaking News Elon Musk के एक ट्विट से 17% टूटा बिटकॉइन
Breaking Newsव्यापार

Elon Musk के एक ट्विट से 17% टूटा बिटकॉइन

Share
Share

बिटकॉइन दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी है। एलन मस्क के ट्विट के बाद दो घंटे में ही बिटकॉइन की कीमत 54,819 डॉलर प्रति यूनिट से घटकर 45,700 डॉलर प्रति यूनिट तक आ गई थी। यह मार्च के बाद बिटकॉइन का सबसे निचला स्तर है। भारतीय रुपयों में बिटकॉइन की कीमतों में दो घंटे में 6.71 लाख रुपए प्रति यूनिट की कमी दर्ज की गई है। हालांकि, बाद में इसकी कीमतों में तेजी देखी गई। खबर लिखे जाते समय बिटकॉइन 50,955 डॉलर प्रति यूनिट पर कारोबार कर ही थी।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को बड़ा झटका दिया है। मस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि पर्यावरण चिंताओं को देखते हुए टेस्ला बिटकॉइन में भुगतान स्वीकार नहीं करेगी। मस्क के इस ट्विट के बाद बिटकॉइन की कीमतों में 17% की गिरावट आ गई है।

मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,” हम बिटकॉइन की माइनिंग और ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होने वाल फॉसिल ऑयल के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं। खासतौर पर कोयले के इस्तेमाल को लेकर, जो किसी भी फ्यूल के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाता है।” मस्क का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी कई स्तर पर एक अच्छा आइडिया है। हम भरोसा है कि यह भविष्य का वादा करता है लेकिन यह पर्यावरण की बड़ी कीमत पर नहीं आ सकता है।

टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में 1.5 बिलियन डॉलर की बिटकॉइन खरीदने की घोषणा की थी। तब टेस्ला ने कहा था कि वह भविष्य में बिटकॉइन को कारों की बिक्री के लिए भुगतान के तौर पर स्वीकार करेगी। टेस्ला की इस घोषणा के बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया था। अब मस्क ने कहा है कि टेस्ला किसी भी बिटकॉइन की बिक्री नहीं करेगी।

See also  सहारनपुर में तिरंगा रैली के दौरान छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...