Home Breaking News डील खत्म होने से पहले एलन मस्क ने Twitter सीईओ पराग अग्रवाल को दी थी चेतावनी- रिपोर्ट
Breaking Newsव्यापार

डील खत्म होने से पहले एलन मस्क ने Twitter सीईओ पराग अग्रवाल को दी थी चेतावनी- रिपोर्ट

Share
Share

वाशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्विटर के साथ डील (Twitter Deal) खत्म करने से पहले 28 जून को कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को एक टेक्स्ट मैसेज भेज चेतावनी दी थी। मैसेज में उन्होंने पराग को सूचित किया था कि कंपनी के वकील वित्तीय विवरण के बारे में जानकारी मांगने के बाद “परेशानी पैदा करने” की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि मस्क ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने की योजना बना रहे थे लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने ये डील तोड़ दी, जिसके बाद कंपनी ने उनपर केस भी कर दिया है।

मस्क ने कही ये बातें..

  • समाचार एजेंसी को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने मैसेज में पराग को कहा था कि आपके वकील इन वार्तालापों का उपयोग परेशानी पैदा करने के लिए कर रहे हैं।
  • मस्क ने आगे पराग को चेताते हुए कहा कि इसे रोकने की जरूरत है। मस्क ने यह मैसेज उस समय भेजा जब ट्विटर ने मस्क से पूछा था कि वह ट्विटर सौदे का वित्तपोषण कैसे करेंगे।

ट्विटर ने किया मस्क पर मुकदमा

मस्क पर पाखंड करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ट्विटर ने डेलावेयर के कोर्ट आफ चांसरी में मुकदमा दायर किया गया है। ट्विटर ने मस्क को अपने कानूनी दायित्वों को पूरा करने और शर्ते पूरी कर विलय की समाप्ति के लिए मजबूर करना चाहता है। ट्विटर का कहना है कि मस्क ने बिना कारण बताए डील तोड़ी है।

See also  मनीष गुप्ता की हत्‍या का छठां आरोपित दारोगा विजय यादव गिरफ्तार

मुकदमे में ट्विटर ने दी दलील

ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ किए मुकदमे में आरोप लगाया कि मस्क ने सौदे से बचने की तलाश की है। जिसके लिए उन्होंने कोई भी वजह नहीं बताई है। कंपनी का कहना है कि मस्क को डील तोड़ने के लिए उसकी कोई कमी बतानी चाहिए थी।

पत्र लिख तोड़ी डील

बता दें कि मस्क ने इस महीने की शुरुआत में मस्क की टीम द्वारा ट्विटर को भेजे गए एक पत्र में 44 बिलियन अमरीकी डालर के ट्विटर खरीद सौदे को समाप्त करने की घोषणा की थी। 44 अरब डालर के अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने का फैसला करने के कुछ दिनों बाद ही ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर किया था।

मस्क ने लगाए थे यह आरोप

मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी खातों पर उसके द्वारा अनुरोधित डेटा प्रदान नहीं करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण को बंद करने की धमकी दी थी। मस्क ने आरोप लगाया कि ट्विटर सक्रिय रूप से उनके सूचना अधिकारों का विरोध कर रहा है और डील को खराब कर रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...