Home Breaking News ईएमसीटी टीम ने बुजुर्गों के साथ वृधआश्रम में होली की ख़ुशियाँ मनायी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ईएमसीटी टीम ने बुजुर्गों के साथ वृधआश्रम में होली की ख़ुशियाँ मनायी

Share
Share

सामाजिक संस्था ईएमसीटी ने इस बार होली त्योहार के अवसर बुजुर्गों के साथ वृधआश्रम में होली की ख़ुशियाँ बाटी और उन अभिभावको से मिलीं जिनके बच्चों ने वृध होने पर उनको खुद से अलग कर दिया। जीवन का ये कैसा दस्तूर है कि जो माँ बाप ज़िंदगी भर अपने बच्चों के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उम्र के उस पड़ाव पर जहाँ बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत उनके बच्चों की होती है, एक परिवार की होती है उस समय उनके मुश्किल समय में बुजुर्गों को ख़ुद से अलग कर दिया जाता है ये बहुत ही पीड़ादायक इसी सब को सोचते हुए ईएमसीटी की त्योहार के समय अपनापन बाँटने गई जिससे उन बुजुर्गों को अपने परिवार की कमी महसूस न हो। टीम ने उनके साथ होली का त्योहार मनाया गया जिसके बाद सभी के चेहरे पर ख़ुशी आ रही।

इस तेज दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में लोग अपनो से दूर हो रहे है अपने परिवारों से अलग हो रहे है जो की हम सभी के लिए बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। कृपया अपने आस पास रहने वाले बुजुर्गों का ध्यान अवश्य रखे।

आज प्रियंका , आशिमा अवधेश , सिम्मी, सरिता सिंह , सरिता वर्मा, अमित गिरी बच्चों में ध्रुवि और अनवी उपस्थित रहे।

See also  इंक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का माल राख
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...