Home Breaking News इमरजेंसी लैंडिंग से बचीं 200 यात्रियों की जान, ईधन खत्म होने से पहले लखनऊ में उतरा विमान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इमरजेंसी लैंडिंग से बचीं 200 यात्रियों की जान, ईधन खत्म होने से पहले लखनऊ में उतरा विमान

Share
Share

Air india Flight Emergency Landing: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली के आए एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इससे पहले विमान दो बार कोशिश के बाद भी रनवे पर उतर नहीं सका था. ऐसे में इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान में 200 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान का ईंधन खत्म होने वाला था.

दरअसल दो बार लैंडिंग की कोशिश असफल रहने पर वाराणसी का डायवर्जन मांगा गया, लेकिन फ्यूल कम होने की वजह से ऐसा करने की इजाजत नहीं मिल सकी. इसके बाद विमान को लखनऊ हवाई अड्डे पर ही उतारा गया.

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि एअर इंडिया का विमान एआई 431 सोमवार को दिल्ली से 12:37 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान को दोपहर 1:56 बजे बमुश्किल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि यह विमान दिल्ली से लखनऊ पहुंचा और दो बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. इसके बाद इसको वाराणसी डायवर्ट करने की बात कही गई. लेकिन जब फ्यूल के बारे में जानकारी ली गई तो यह बात सामने आई कि विमान में वाराणसी पहुंच नहीं पाएगा.

लैंडिंग कराने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक विमान ने एक बार चक्कर लगाकर दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन दिक्कत यह थी कि उस वक्त कई विमान पहले से ही लैंडिंग के लिए कतार में थे. इसके बाद यह जानकारी एटीसी को दी गई, जिसके बाद लो फ्यूल की वजह से विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान जब एयरपोर्ट पर उतर गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली.

See also  नोएडा में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी , 1 महिला व 4 मजदूरों को मलवे से निकाला , उपचार के दौरान 2 मजदूरों की मौत...

विमान में बम होने की सूचना

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान 6ई196 में बम की सूचना ने एक बार फिर यात्रियों को छकाया. इस विमान ने बेंगलुरु से एक बजे उड़ान भरी और लखनऊ में दोपहर 3:30 बजे लैंड किया. इस बीच विमान में बम होने की जानकारी मिली. सूत्रों के मुताबिक विमान को लखनऊ में लैंडिंग के बाद आइसोलेशनवे पर ले जाया गया और सीआइएसएफ ने पूरे विमान की जांच की.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...