Home Breaking News Pakistan: निर्दलीयों के भाव गरम, जोड़-तोड़ का दौर… PPP की चुप्पी ने बढ़ाई नवाज शरीफ की टेंशन
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

Pakistan: निर्दलीयों के भाव गरम, जोड़-तोड़ का दौर… PPP की चुप्पी ने बढ़ाई नवाज शरीफ की टेंशन

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं। 265 सीटों में से 264 पर रविवार को घोषित किए गए परिणामों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीटों पर जीत दर्ज की है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है।

नेशनल असेंबली में PML-N बनी सबसे बड़ी पार्टी

चुनाव आयोग के मुताबिक, आम चुनाव में सबसे अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। मालूम हो कि निर्दलीय उम्मीदवारों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित नेताओं ने नेशनल असेंबली में 101 सीटें जीती हैं, जबकि तीन बार रहे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की है। PML-N तकनीकी रूप से संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

PPP ने 54 सीटों पर दर्ज की जीत

वहीं, बिलावल जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आम चुनाव में 54 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबक भारत से पाकिस्तान गए उर्दू भाषी लोगों की कराची स्थित मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बाकी 12 सीटों पर अन्य छोटी पार्टियों ने जीत हासिल की है। मालूम हो कि सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होंगी।

प्रांतीय विधानसभाओं के लिए हुए मतदान के परिणाम किए गए घोषित

चुनाव आयोग ने पंजाब, सिंध और खैबर-पख्तूनख्वा की तीन प्रांतीय विधानसभाओं के हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि, बलूचिस्तान विधानसभा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम अभी भी लंबित हैं। पंजाब की 296 सीटों पर हुए चुनाव में निर्दलीयों को 138 सीटें मिलीं, इसके बाद पीएमएल-एन को 137 और अन्य पार्टियों को ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है।

See also  स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने के लिए सूरजमुखी के बीज का करें सेवन

सिंध की कुल 130 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिस पर 129 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। ईसीपी ने भ्रष्टाचार के कारण एक निर्वाचन क्षेत्र में दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है। वहीं, खैबर-पख्तूनख्वा में कुल 113 सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें से 112 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। वहीं, एक सीट पर नतीजे रोक दिए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...