Home Breaking News यूपी में युवाओं के रोजगार पर जोर, 10 लाख रोजगार के अवसर, सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषित की नई योजना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में युवाओं के रोजगार पर जोर, 10 लाख रोजगार के अवसर, सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषित की नई योजना

Share
युवाओं
Share

लखनऊ। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा युवा प्रतिभाशाली और ऊर्जा से भरपूर है। विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना की मदद से कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी।

योजना में नौकरी के बजाए उद्यम के लिए सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में नौकरी के बजाए उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को दस लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए सरकार उन्हें आर्थिक रुप से सहयोग करेगी। इसके माध्यम से 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावना आगे बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक हुए निवेश से एक करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में भी मदद मिली है।

एक जनपद एक विश्वविद्यालय की स्थापना का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में 190 नए राजकीय हाईस्कूल और 58 इंटर कॉलेज स्थापित किए गए हैं। यही नहीं एक मंडल एक विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार हो गई है। अब एक जनपद एक विश्वविद्यालय की स्थापना के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं।

राम जी की झांकी और छह राज्यों ने दी संयुक्त प्रस्तुति

See also  रिटायर्ड फौजी ने नशे में बेटे को सीने में गोली मारी, बेटे की हुई मौत....कहानी जानकर कांप उठेगी रूह

ध्वजारोहण के बाद हेलीकॉप्टर से सभी पर पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद संस्कृति विभाग की तरफ से संस्कृति से समृद्धि थीम पर छह राज्यों ने संयुक्त प्रस्तुत दी। इस दौरान रामजी की झांकी भी निकाली गई।

52 सेकंड के लिए थम गया शहर

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की शुरुआत होते ही पूरा शहर 52 सेकंड के लिए थम गया। चौहारे व दफ्तरों में मौजूद लोग सभी एक स्थान पर खड़े हो गए। राष्ट्रगान के समापन के बाद अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...