Home Breaking News नोएडा में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़: दो आरोपी गिरफ्तार, लूट की वारदात को देते थे अंजाम
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़: दो आरोपी गिरफ्तार, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस में बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने दोनों घायल आरोपितों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि अजनारा ली गार्डन चौराहे के समीप पुलिस जांच कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए रोकने का प्रयास करने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

आरोपितों से दो तमंचे व कारतूस बरामद

आरोपितों की पहचान सचिन कुमार निवासी हौजदार गढी, थाना बाबूगढ, जिला हापुड़ वर्तमान पता बागू विजय नगर, जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष व गौरव गौतम निवासी हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूल पता ग्राम व थाना सरधना, जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस मोटरसाइकिल व दो पीले धातु की चेन बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों में चेन स्नेचिंग की वारदातों का अंजाम देते थे। जिनके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्र में मुकदमे भी पंजीकृत है।

इंटर कॉलेज के पीछे मिला युवक का शव

उधर, दादरी कोतवाली क्षेत्र के मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के पीछे खेत में एक युवक का शव सड़ी गली हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत 10 से 15 दिन पहले होने की आशंका जताई जा रही है।

See also  ग्रेटर नोएडा के रेस्तरां में परोसी जा रही हरियाणा मार्का शराब, पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया

किसान खेत जोतने पहुंचा तो उसे शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि मिहिर भोज इंटर कॉलेज के पीछे खेत को जोतने के लिए किसान पहुंचा था। शव की शिनाख्त करने के बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...